कलाल, कलवार, कलार लिखे,होगे मजबूत,मिलेगा अधिकार- प्रकाश जायसवाल
ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 30 जून, जायसवाल क्लब के 8वीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक हैदराबाद में संस्थापक मनोज जायसवाल के अध्यक्षता में संपन्न हुई। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों के द्वारा जायसवाल क्लब के वार्षिक पुस्तक का विमोचन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनोज जायसवाल के द्वारा दीप प्रज्वलित सभा का शुभारंभ किया गया।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज हमारे समाज को जागरुक होकर सरकार के द्वारा जातिगत जनगणना में बाढ़ चलकर हिस्सा लेनी चाहिए ताकि भविष्य में सरकार से मिलने वाली सुविधाओं में अपनी भागीदारी बन सके पूरे हिंदुस्तान में समाज के लोग विभिन्न जाती से संबोधित किए जाते हैं परंतु हम सभी समाज के लोगों को जाति जनगणना के कालम में सिर्फ कलाल, कलवार, कलार शब्दों को ही दर्शाने की जरूरत है।
क्लब के संरक्षक पंडित दीनदयाल उपाध्याय (विधायक) रमेश जायसवाल ने समाज को अपने हक हिस्से की लड़ाई मजबूती से लेने के लिए व देश के विभिन्न राज्यों में जाति के नाम पर बटे स्वजातीय बंधुओं को एक होने की जरूरत हैं उन्हें जनगणना का लाभ मिले उस विषय पर मूल मंत्र दिया।
क्लब के राष्ट्रीय महासचिव राकेश जायसवाल (हैदराबाद) समाज के पूर्व मंत्री, सांसद,विधायक ने देश के कोने-कोने से आए हुए जायसवाल क्लब के लोगों का स्वागत अभिनंदन किया और हर्ष व्यक्त करते हुए पुनः हैदराबाद में एक बड़ा सम्मेलन करने का आमंत्रण दिया।
इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश जायसवाल ने बताया कि देश के कोने-कोने से आए हुए जायसवाल क्लब के लोगों का मोमेंटो, पुस्तक, अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया और इसी आशा और विश्वास के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को विराम दिया जाता है कि आए हुए डेलिगेट देश भर में समाज के मुखिया मनोज जायसवाल के आरक्षण में मिलने वाले लाभ कलवार, कलाल, कलार मुहिम को पहुंचाने का कार्य करेंगे।
कार्यक्रम में सर्वश्री राष्ट्रीय अध्यक्ष/ संस्थापक जायसवाल क्लब मनोज जायसवाल, पंडित दीनदयाल (विधायक) संरक्षक रमेश जायसवाल, राकेश जायसवाल, (हैदराबाद) पूर्व मंत्री तेलंगाना वी श्रीनिवास गोद, पूर्व मंत्री कर्नाटक वी माल्क्या गोटेदार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नंदलाल जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र जायसवाल, (प्रदेश प्रवक्ता) प्रकाश जायसवाल, सतीश जायसवाल(लक्ष्मण), सोनिया जायसवाल, गुजरात, नीला सुहालका राजस्थान, पंकज जैस तिलकभामा, रिजी नाडार तमिलनाडू, मिलन गोवा, रजनी गुप्ता कोलकाता, अंजू गुप्ता, रितु जायसवाल बिहार, पंकज जायसवाल, महाराष्ट्र कमलेश जायसवाल, राजेश जायसवाल, राखी जायसवाल इत्यादि समाज के तमाम लोग उपस्थित रहे।
