ब्रह्मलीन मंहत अभयानंद महाराज की चतुर्थ पुण्यतिथि पर सुंदर पाठ एवं भंडारा।
ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 25 जून, श्री सिद्धपीठ यमुनेश्वर आश्रम (आरा मठ) भदऊ चुंगी, राजघाट वाराणसी में ब्रम्हलीन महंत अभयानंद महाराज का चतुर्थ पुण्य तिथि के अवसर पर सुंदरकांड एवं भव्य भंडारे का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर आश्रम के मंहत वैभव गिरी महाराज ने बताया कि आज ब्रम्हलीन अभयानंद महाराज का चतुर्थ पुण्य तिथि श्रद्धापूर्वक आयोजन किया गया। प्रारंभ में सभी संत एवं महंत व अखाड़े के पदाधिकारी एवं नागा संन्यासियों ने उनके महाराज जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
प्रातः काल सुंदरकांड का पाठ हुआ एवं अन्य धार्मिक अनुष्ठान किया गया अंत में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें 13 अखाड़े के साधु, संतों ने प्रसाद ग्रहण किया और हर हर महादेव का जय घोष के साथ उनका विदाई कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से संत, महंत‚ श्रीमहंत व अखाड़े के पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय गणमान्य लोग तथा क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी,, महंत जितेन्द्र गिरी महाराज‚ माधव गिरी महाराज, शिवानंद पुरी महाराज, मंडल कोतवाल पुरुषोत्तम गिरी महाराज, पुजारी संजय पांडेय, ओमप्रकाश, रिशु पांडेय, गोलू पाठक, पवन गिरी, राहुल तिवारी, नरेश भंडारी अशोक तिवारी, विकास उपाध्याय सहित समस्त भक्तगण उपस्थित रहे।