Kashi ka News. 2 अगस्त को हस्तशिल्प का बहुरंगी उत्सव अग्रसेन सावन मेला।

 2 अगस्त को हस्तशिल्प का बहुरंगी उत्सव अग्रसेन सावन मेला।

ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दिनांक 31 जुलाई, भारतीय संस्कृति में रीति रिवाज, खानपान, तीज त्यौहार, गीत संगीत और पारम्परिक पहनावा का रंगीन मिश्रण विद्यमान होता है। सावन माह में इन सभी संस्कृतियों का संगम देखने को मिलेगा अग्रसेन सावन मेले में। श्री काशी अग्रवाल समाज के समाज सेवा विभाग के अंतर्गत श्री अग्रसेन महिला समिति द्वारा एक दिवसीय अग्रसेन सावन मेले का आयोजन 2 अगस्त शनिवार को रामकटोरा स्थित सरोजा पैलेस में किया गया है। इस वृहद मेले में महिलाओं द्वारा हस्त निर्मित उत्पादों के 70 स्टाल लगाए जायेंगे। जिसमें बनारसी साड़ियों सहित मऊ की चूड़ियाँ, कलकत्ता के कलात्मक सूती कपड़े, काशी के खान पान के उत्पाद, ब्रांडेड एवं लाइट वेट फैंसी ज्वेलरी, रक्षा बंधन एवं जन्माष्टमी के पर्व को देखते हुए हैंडमेड राखियाँ, भगवान के रेशमी कढ़ाई युक्त वस्त्र एवं सजावट के सामान, खिलौने, बुटीक, मेहंदी एवं मेकअप के सामान, आयुर्वेद को बढ़ावा देने हेतु आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक दवाइयों के भी स्टाल देखने को मिलेंगे। बनारस के इस सबसे बड़े मेले में महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलम्बी बनाने के उद्देश्य से अग्रवाल समाज विभिन्न व्यापारीक संस्थानों को संगठित कर मेले के रूप में एक मंच प्रदान करता है, जिससे समाज की महिलाओं के हुनर एवं उनके बनाये हुए उत्पाद को प्रदर्शित किया जा सके। यह जानकारी श्री काशी अग्रवाल समाज की प्रधानमंत्री डॉ रचना अग्रवाल, समाज सेवा विभाग अध्यक्ष शशि बाला साह, मंत्री बृजकमल दास अग्रवाल, सहायक मंत्री अर्चना अग्रवाल, श्री अग्रसेन महिला समिति की संयोजिका रीता प्रकाश, मालिनी चौधरी नें अग्रवाल समाज भवन मैदागिन में आयोजित एक प्रेसवार्ता में दी।