पूoरेo पेंशनर्स एसोसिएशन ने आठवें वेतन आयोग के गठन की शीघ्र मांग की आवाज उठाई।
ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 27 जुलाई, पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन वाराणसी मंडल की माह जुलाई की नियमित में शनिवार को पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ के आउटडोर कार्यालय के प्रांगण में प्रदीप कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुई।मीटिंग का प्रारंभ संगठन के प्रार्थना गीत से प्रारंभ हुआ।मुख्य अतिथि भारतीय मजदूर संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विशेश्वर राय एवं बरेका पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास सिंह, महामंत्री ए के सिन्हा एवं एम एन पांडे पदाधिकारी गणों को अंगवस्त्रम ओढ़ाकर सभी का स्वागत किया गया।अध्यक्षीय संबोधन में अध्यक्ष प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द आठवीं वेतन आयोग की घोषणा करे तथा उसकी संस्तुतियों को एक जनवरी 2026 के पूर्व सेवानिवृत्ति कर्मचारियों पर भी लागू करने की मांग की और कहा कि पेंशन नागरिकों की जीवन की सुरक्षा है, इसमें किसी प्रकार की कटौती स्वीकार नहीं होगी और हमारा संगठन आठवें वेतन आयोग को शीघ्र गठित करने के लिए लगातार ट्यूटर के माध्यम से मांग कर रहा है, और इसके लिए संघर्षरत है। उन्होंने सदस्यों को रेलवे बोर्ड के द्वारा जारी नवीनतम बहुत से नियमों की जानकारियां दीं। विशेष तौर पर इम्पैनल्ड हॉस्पिटल में रेफरल संबंधी, ई उम्मीद कार्ड, उम्मीद कार्ड इत्यादि।इस बैठक में कुछ नए सदस्यों को एसोसिएशन की सदस्यता भी ग्रहण कराई गई। मुख्य अतिथि एवं बनारस रेल इंजन कारखाना से पधारे पदाधिकारी गणों ने भी सदस्यों को संबोधित किया। बैठक में काफी संख्या में सदस्य उपस्थित रहें और उन्हें पेंशनर्स बुलेटिन भी दी गई। बैठक का संचालन राजेश सिंह एवं ए के पाठक तथा धन्यवाद ज्ञापन राजीव श्रीवास्तव ने किया।