भाविप ने कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को किया नमन।
ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 27 जुलाई, भारत विकास परिषद काशी प्रदेश प्रान्त, उत्तर मध्य क्षेत्र द्वितीय के नीलकण्ठ शाखा ने सेवा एवं संस्कृति सप्ताह के अंतर्गत पड़ने वाले कारगिल विजय दिवस को शहीद उद्यान सिगरा में माँ भारती के जांबाज वीरों को स्मरण करते हुए प्रान्तीय गतिविधि संस्कार के सह-संयोजक राकेश मौर्य, शाखा अध्यक्ष कमल कुमार सिंह, सचिव संजीव श्रीवास्तव, संस्कार के गतिविधि सह-संयोजक द्वय उमा शंकर जायसवाल व यशोदा बरनवाल, कोषाध्यक्ष मंजू गौतम व सह-कोषाध्यक्ष सुनील अग्रहरी, महिला सहभागिता की सह गतिविधि संयोजक पूनम जायसवाल, सेवा की गति विधि संयोजक विभा मौर्य, संरक्षक द्वय प्रवीण कुमार श्रीवास्तव व महावीर प्रसाद श्रीवास्तव, पूर्व सचिव प्रदीप श्रीवास्तव, रवि प्रकाश बरनवाल, दीपक पुजारी, नीलम पटेल, ममता उपाध्याय आदि लोगों द्वारा पुष्प अर्पित किया गया व मोमबत्ती जलाकर नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देशभक्ति के गीतों से उद्यान को गूंजायमान कियाभाविप ने कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को किया नमन।
