Kashi ka News. फूलपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर मे विशाल भंडारा व जागरण का आयोजन।

 फूलपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर मे विशाल भंडारा व जागरण का आयोजन। 

ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दिनांक 28 जुलाई, प्राचीन शिव मंदिर करवल कॉलोनी, फूलपुर पर प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी सावन माह की तीसरे सोमवार को विशाल भंडारा और भव्य, दिव्य जागरण का समस्त फूलपुर करवल कॉलोनी और समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से आयोजन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर शिव मंदिर परिसर में आयोजित विशाल भंडारे में आस पास के दर्जनों गांव से आये हजारों शिव भक्तों एवं श्रद्धालुओं ने ने महादेव का दर्शन पूजन किया तथा जागरण में भजन का भरपूर आनंद लेने के साथ ही बाबा भोलेनाथ का प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने।