महिला सर्वांगीण रोजगार उद्यमी महासमागम का हुआ भव्य आयोजन।
ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 30 जुलाई, दुर्गाकुंड स्थित हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय सभागार में भारतीय औद्योगिक व्यापार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणजीत केशरी के नेतृत्व में महिला सर्वांगीण रोजगार उद्यमी महासमागम का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आयुष मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ दयाशंकर मिश्र "दयालू" व राष्ट्रीय अध्यक्ष रणजीत केशरी द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। मुख्य अतिथि ने भारतीय औद्योगिक व्यापार एसोसिशन द्वारा महिला सशक्तिकरण और महिला स्वावलंबनता के लिए आयोजित महिला सर्वांगीण रोजगार उद्यमी महासमागम को महिला उत्थान में महत्वपूर्ण कदम बताया। राष्ट्रीय अध्यक्ष रणजीत केसरी ने मुख्य अतिथि का आभार प्रकट किया व महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से आयोजित सर्वांगीण रोजगार उद्यमी महा समागम में मुख्य रूप से महिलाओं के आत्मनिर्भरता के महत्व को बताते हुए रोजगार के लिए यथासंभव मदद करने के लिए संस्था के लिए संकल्पित रहने की बात कहीं। भारत सरकार व उ0प्र0 सरकार के सभी योजनाओं को धरातल पर आम जनता को लाभांवित कराने हेतु सरकार के विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे और तत्काल रजिस्ट्रेशन किया। मुख्य रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, रोजगार, महिला उत्पीडन, एक्सपोर्ट, विकलांग महिला कल्याण, विकास प्राधिकरण, नगर निगम इत्यादि प्रमुख विभागों के अधिकारी के साथ ही संस्था के संगीता मिश्रा, नंदिता चटर्जी, वंदना रघुवंशी, अमृता श्रीवास्तव, गरिमा सिंह गौतम, लक्ष्मी पाठक, सोनी जायसवाल, सुषमा श्रीवास्तव, पूनम जायसवाल, अभव्या चौबे, प्रीति रवि जायसवाल, आरती राय, अंजू श्रीवास्तव, संतोषी शुक्ला, मंजू मिश्रा, विजय लक्ष्मी मिश्रा, रूबी जायसवाल, सुषमा शुक्ला, सरिता गुप्ता, शारदा त्रिवेदी सहित सभी सदस्य गण उपस्थित रही।