Kashi ka News. श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज में मुंशी प्रेमचंद जयंती का आयोजन।

 श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज में मुंशी प्रेमचंद जयंती का आयोजन।

ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज, वाराणसी में हिंदी विभाग एवं आईक्यूएसीके संयुक्त तत्वावधान में कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती के अवसर पर प्रेमचंद स्वाभिव्यक्ति विषयक कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं मुंशी प्रेमचंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया। कार्यक्रम में अधिष्ठाता प्रशासन प्रो आभा सक्सेना ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मुंशी प्रेमचंद युग प्रणेता थे जिन्होंने साहित्य एवं समाज को नई दिशा प्रदान की। समाजशास्त्र की विभागाध्यक्ष प्रो कुमुद सिंह ने मुंशी प्रेमचंद के व्यक्तित्व एवं वर्तमान समय में उनके साहित्य की प्रासंगिकता पर अपने विचार व्यक्त किये और साथ ही छात्राओं को इस प्रकार के कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सुधा यादव ने मुंशी प्रेमचंद के साहित्य की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कफ़न ईदगाह, नमक का दरोगा कहानियों में निहित संवेदना से अवगत कराया। एमए हिंदी तृतीय सेमेस्टर की छात्रा मंदाकिनी भार्गव ज्योति व काजल ने मुंशी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन मेनका सिंह व धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुमन सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रो अनीता सिंह, डॉ आकृति मिश्रा, डॉ वंदनी, डॉ उषा बालचंदानी तथा छात्राएं उपस्थित रही।