रोटरी शिवगंगा ने राजकीय महिला अस्पताल मे किया शिशु हेतु किट का वितरण।
ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 30 जुलाई, रोटरी क्लब वाराणसी शिवगंगा ने जुलाई माह को मातृत्व और शिशु स्वास्थ्य माह के रूप में मनाते हुए आज बुधवार को दोपहर कबीरचौरा स्थित राजकीय महिला चिकित्सालय के मातृ एवं शिशु अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। क्लब अध्यक्ष अजय कुमार के नेतृत्व में सभी रोटरी सदस्यों ने जच्चा-बच्चा वार्ड में जाकर सभी महिलाओं को नवजात शिशु स्वच्छता और उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए शिशु देखभाल से जुड़ी जरूरी सामग्री से युक्त किट के अलावा महिलाओं के लिए दलिया व बिस्किट्स के पैकेट्स वितरित किये। इस अवसर पर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए बालरोग विशेषज्ञ डॉ डी एम गुप्ता ने महिलाओं को स्वच्छता और पौष्टिक आहार के महत्व के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि एक स्वस्थ शिशु के लिए मां का स्वस्थ रहना अत्यंत आवश्यक है और इसके लिए संतुलित एवं पोषक आहार का सेवन जरूरी है साथ ही, मां के दूध की उपयोगिता और उसके लाभों पर भी उन्होंने जोर दिया। इस मौके पर अस्पताल की ओर से डॉ चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर एन विश्वकर्मा, डॉ नसीम यूसुफ, क्लब सचिव ज्ञानेश सेठ, रविशंकर सिंह, आनन्द बर्मन, श्यामजी गुप्ता, अनूप नागर, डॉ शवांक दूबे, रंजना सिंह, गीता गुप्ता, चन्द्रशेखर वर्मा, पंकज कुमार आदि मौजूद रहे।
