Kashi ka News. शुभम लान में शुरू हुआ दो दिवसीय श्याम झूलनोत्सव।

 शुभम लान में शुरू हुआ दो दिवसीय श्याम झूलनोत्सव।

ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दिनांक 26 जुलाई, पवित्र श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को लीलाधर श्याम प्रभु का अलौकिक झूलनोत्सव कराया गया। श्री श्याम मण्डल, वाराणसी के तत्वावधान में शनिवार को महमूरगंज स्थित शुभम लान में दो दिवसीय 54 वें श्री श्याम झूलनोत्सव के स्वर्णिम वर्ष का श्री गणेश हुआ। प्रथम दिवस सायंकाल शुरू हुए महोत्सव में श्याम प्रभु का देवाधिदेव महादेव की गोद मे झूले पर विराजित झाँकी का दिव्य दर्शन भक्तों को हुआ। अपने प्रभु की इस मनोहारी छवि का दर्शन कर श्रद्धालु स्वयं को निहाल करते रहे। देश भर से आये श्याम मण्डल की कीर्तन मण्डलियों ने भी भजन रसधार से रात भर प्रभु श्याम का श्रृंगार किया और श्रद्धालु उसमें गोते लगाते रहे। श्री श्याम झूलनोत्सव के अवसर पर कोलकाता मुंबई के कुशल कारीगरो द्वारा प्रथम बार अलौकिक बाबा का दरबार , वेलवेट फैब्रिक व नगीनों के साथ ही देशी विदेशी फूलों से सजाया गया है। गुलाब की सुगंधित पंखुड़ियों से सजा श्याम बाबा का झूला अत्यंत मनोहारी लग रहा था। जिसमें प्रभु श्याम विराजमान थे। साथ में अन्य मंडपो में गणेश जी दुर्गा जी हनुमान जी बाबा विश्वनाथ , विराजमान थे। श्री श्याम झूलनोत्सव का शुभारंभ प्रातःकाल महादेव के रुद्राभिषेक से हुआ। विश्व शान्ति के उद्देश्य से 11 वैदिक आचार्यो द्वारा नर्वदेश्वर शिवलिंग का भव्य अभिषेक किया गया। श्याम मण्डल के अध्यक्ष दीपक तोदी सपत्नीक उर्मिला तोदी ने रुद्राभिषेक किया।सायंकाल 7 बजे संस्था के अध्यक्ष दीपक तोदी सपत्नीक उर्मिला तोदी, मंत्री पवन कुमार अग्रवाल संस्था पूर्व अध्यक्ष दीपक बजाज कार्यक्रम संयोजक अजय खेमका, अजय यादुका, पंकज तोदी, चन्दन तोदी, प्रचार मंत्री सुरेश तुलस्यान द्वारा अखण्ड जोत प्रज्ज्वलित कर झूलनोत्सव का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर श्याम बाबा को छप्पन प्रकार के व्यंजनों का भोग भी लगाया गया। श्याम प्रभु के श्रृंगार, आरती, छप्पन भोग के उपरांत भजन रसधार शुरू हुई जो रात भरअनवरत रूप से बहती रहेगी। दो दिवसीय महोत्सव में देश भर की 30 से अधिक श्याम मण्डलियां यहाँ भजन प्रस्तुत करेंगी। आज सबसे पहले स्थानीय श्याम मण्डल के कलाकारों संदीप शर्मा कानू ने गणेश वंदना से शुरुआत की चंदन तोदी, श्याम सुंदर गाड़ोदिया गट्टू, राजेश तुलस्यान, दीपक तोदी, प्रवीण माखरिया ने श्याम प्रभु के भजन प्रस्तुत किये, उसके बाद जयपुर से श्याम सुरेखा, कोलकाता के सूरज शर्मा रावटसगंज के संजीव शर्मा जयपुर से सागर शर्मा, कोलकाता से विकास रूइया आदि कलाकारों ने श्याम प्रभु के चरणों मे भजनांजली अर्पित की। उन्होंने हारे हारे हारे का तू सहारा, सांवरे की महफिल को सांवरा सजाता है किस्मत वालों के घर में श्याम आता है, गिरधर मेरे मौसम आया धरती के सिंगार का…कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आणो है। आदि भजनों की सुमधुर प्रस्तुतियों से श्रोताओं को रिझाया। श्याम झूलनोत्सव के प्रथम दिन संस्था के अध्यक्ष दीपक तोदी, मंत्री पवन कुमार अग्रवाल, दीपक बजाज, प्रमोद सराफ, अजय खेमका, राजेश तुलस्यान, सुरेश तुलस्यान, बैजनाथ भालोटिया, पंकज तोदी, मदन मोहन पोद्दार, श्यामसुंदर गाड़ोदिया, विजय अग्रवाल, मनोज बजाज, श्याम बजाज, पुरुषोत्तम मोहले उपस्थित रहे। मीडिया प्रभारी सुरेश तुलस्यान ने बताया महोत्सव के दूसरे दिन 27जुलाई, रविवार को प्रात 7 बजे गुरु बाग स्थित होटल उत्सव ग्रैंड से निशान शोभायात्रा निकाली जाएगी जो महमूरगंज स्थित शुभम लान तक जाएगी। निशान यात्रा में वाराणसी मेयर माननीय अशोक तिवारी उपस्थित रहेंगे। तत्पश्चात 8:00 बजे सामूहिक सुंदरकांड का पाठ संजय हजारी द्वारा किया जाएगा मारवाड़ी युवा मंच महिला शाखा की सभी शाखाओं द्वारा उत्सव की मनमोहक प्रस्तुति दी जाएगी।