Kashi ka News. पोथी यात्रा संग हुआ भागवत कथा का शुभारंभ।

 पोथी यात्रा संग हुआ भागवत कथा का शुभारंभ।

ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दिनांक 28 जुलाई, श्री श्याम मण्डल ट्रस्ट के तत्वावधान में सोमवार को महमूरगंज स्थित शुभम लॉन में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ हुआ।प्रख्यात कथा मर्मज्ञ पं श्रीकांत शर्मा 'बालव्यास' ने कथा का श्री गणेश करते हुए कहा कि भागवत की कथा अमृत के समान है जो सदा-सदा के लिए इस धरती पर प्रवाहमान रहेगी।भागवत गंगा के समान इस सृष्टि पर कल कल बहती रहेगी और जन-जन का कल्याण करती रहेगी। भागवत महात्म्य का वर्णन करते हुए बालव्यास ने कहा कि श्रीमद भागवत एक प्रत्यक्ष ग्रन्थ है जो मानव को मुक्ति प्रदान कर सकती हैं। यदि ईश्वर से अपना सीधा रिश्ता जोड़ना है तो भागवत कथा ही उसमें सहयोग कर सकती है। उन्होंने कहा कि काशी ऐसी भूमि है जहाँ सनातन धर्म की महान विभूतियां भी आकर कथा श्रवण करना और कराना चाहती हैं। सनातन धर्म अक्षुण्ण है, हमारे यहाँ मूर्तियों में ऐसा तेज होता है जो सभी को अपनी ओर आकर्षित करती है। उन्होंने यह भी कहा कि आजकल सम्पत्ति बढ़ने पर कुमति भी बढ़ रही है, सच्चा भक्त वहीं है जो सम्पत्ति बढ़ने पर भी सुमति के मार्ग पर ही रहे। कथा के शुभारंभ पर महमूरगंज स्थित श्रीरामजानकी मंदिर से भव्य पोथी यात्रा निकाली गई। सैकड़ो की संख्या में शामिल भक्त बैण्ड बाजे की धुन पर नाचते गाते हुए पोथी यात्रा में शामिल हुए। कथाव्यास पं श्रीकांत शर्मा ने भागवत पोथी यजमान परिवार को सौंपी जिसे यजमान परिवार के लोग बारी बारी से अपने सिर पर रखकर खुद को धन्य करते रहे। यजमान बैजनाथ भालोटिया, विनोद भालोटिया, दीपक बजाज, मनोज बजाज, श्याम बजाज, आयुष अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, सुनील नोमानी, नारायण अग्रवाल आदि ने सपत्नीक पोथी का पूजन किया। पोथी यात्रा में मुख्य रूप से अवधेश खेमका, राजेश तुलस्यान, सुरेश तुलस्यान, महेश चौधरी, मनीष गिनोडिया, कृष्ण कुमार काबरा, गोपाल अग्रवाल, जयकिशन केडिया, राजेश गट्टानी, अशोक खेमका आदि सहित सैकड़ों भक्त शामिल रहें।