श्रावण मास के पवित्र सोमवार पर श्रद्धालुओं के बीच फलाहार वितरण।
ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 28 जुलाई, श्रावण मास के पवित्र सोमवार के शुभ अवसर पर गुरुदेव दत्त परंपरा की पीठ आदिनाथ संप्रदाय के पीठाधीश्वर परम पूज्य महामंडलेश्वर कल्किराम महाराज की प्रेरणा से सोमवार को काशी में आने वाले श्रद्धालुओं के बीच फलाहार वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रातः काल से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने फलाहार प्राप्त कर हर्षोल्लास व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से काशी के वरिष्ठ पत्रकार चक्रवर्ती विजय नावड, आनंद सिंह, प्रभात श्रीवास्तव, मुकेश पांडेय, शेखर, चंदू अग्रवाल, पंडित अवशेष पांडेय कल्लू महाराज, कालभैरव मंदिर के महंत वीरेंद्र मिश्रा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
