पीएम मोदी की रैली की तैयारियों का सीएम ने लिया जायजा।
ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 29 जुलाई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2 अगस्त को वाराणसी दौरे को लेकर जिले में गहमागहमी का दौर है। सेवापुरी में प्रशासनिक अधिकारी लगातार दौरा कर तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी काशी पहुंचे। सीएम पूर्वांचल के हाल जानने के साथ ही मोदी की रैली की तैयारियों की जमीनी हकीकत भी परखी।सीएम योगी अपने दो दिवसीय काशी दौरे पर हैं। सीएम दौरे के दूसरे दिन भी आध्यात्मिक नगरी काशी में सुबह सक्रिय नजर आए। सीएम ने मंगलवार को सेवापुरी के बनौली ग्राम में पीएम मोदी की जनसभा की तैयारियों का निरीक्षण किया और अधिकारियों से सभा स्थल मार्ग और पार्किंग के बारे में जानकारी ली। सीएम योगी सुबह साढ़े नौ बजे पुलिस लाइन ग्राउंड से हेलीकाॅप्टर से सेवापुरी में जनसभा स्थल के लिए रवाना हो गए।वहां पर तैयार किए गए हेलीपैड पर उतरे। हेलीपैड से सीएम प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पंडाल स्थल और आसपास के क्षेत्रों में रैली की तैयारियों को देखने पहुंचे।