सर्व वैश्य समाज समिती द्वारा सावन के अंतिम बुधवार को होगा बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक।
ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 31 जुलाई, सर्व वैश्य समाज जलाभिषेक समिति के तत्वाधन में आगामी बुधवार दिनांक 6 अगस्त जो को बाबा विश्वनाथ का होगा सामूहिक जलाभिषेक, इस धार्मिक अनुष्ठान को मूर्तरूप देने के लिए एक बैठक समिती के अध्यक्ष आर के चौधरी कि अध्यक्षता में सर्किट हाऊस में मंत्री रविंद्र जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई। आर के चौधरी ने बताया कि इस वर्ष काशी में आयोजित होने वाला यह धार्मिक अनुष्ठान अपने आप में अनोखा होगा, यह आयोजन बड़े ही धूमधाम से सर्व वैश्य समाज द्वारा मनाया जाएगा समाज के सभी बंधुजन, माताएं और बहनें शाम 4 बजे गंगा, यमुना, सरस्वती, सरयू, ऋषिकेश, प्रयागराज संगम सहित अनेक पावन नदीयो के जल के साथ गाय के दूध, पंचामृत, गन्ने के रस से भरे कलश को लेकर लक्सा स्थित मारवाड़ी समाज भवन से ढोल नगाड़े, डमरू दल, लाग, विमान, भगवान के स्वरूप के साथ विश्वनाथ धाम के लिए अपनी यात्रा प्रारंभ करेगें, यात्रा गिरजाघर, गोदौलिया, बांसफाटक से होकर श्री विश्वनाथ मंदिर परिसर में पहुंचकर पूर्ण होगी।महामंत्री दीपक कुमार बजाज ने कहा कि मंदिर प्रांगण में सर्वप्रथम बाबा का सभी जल व द्रव्यो से अभिषेक होगा उसके पश्चात काशी विश्वनाथ धाम के श्री शंकराचार्य चौक में बने पंडाल में सुप्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल, सौरभ शर्मा व रेशमी शर्मा द्वारा भजनों कि प्रस्तुति व माता अन्नपूर्णा की कृपा से बनारसी व्यंजन कचौड़ी, सब्जी व जलेबा के भंडारा का आयोजन भी किया जायेगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमाशंकर अग्रवाल ने बताया कि सर्व वैश्य समाज समिति वाराणसी द्वारा अनेक धार्मिक, सामाजिक, शैक्षणिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन समय समय पर आयोजित करती रहती हैं। सावन माह में आयोजित होने वाला देवाधिदेव महादेव बाबा विश्वनाथ के जलाभिषेक का कार्यक्रम एक ऐसा अनूठा कार्यक्रम है जो वैश्य वर्ग के सभी घटकों को एक सूत्र में पिरोता है तथा सामाजिक समरसता एवं सद्भावना को बढ़ावा देता हैं । इस आयोजन में मारवाड़ी, माहेश्वरी, जैन, जायसवाल, साहू, अग्रहरि, तेली, कान्यकुब्ज, मधेसिया, मोदनवाल सहित सभी वैश्य समुदाय के हजारों श्रद्धालु जिसमे महिलाएं, पुरुष व बच्चे सम्मिलित होंगे। बैठक में अध्यक्ष आर के चौधरी, महामंत्री दीपक कुमार बजाज, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमाशंकर अग्रवाल, भरत सर्राफ़, गोविंद केजरीवाल, वेद अग्रवाल, अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सुमंत गुप्ता, मारवाड़ी समाज अध्यक्ष प्रदीप तुलस्यान, मंत्री मनोज जाजोदिया, प्रचार मंत्री सुरेश तुलस्यान, अशोक जायसवाल, पुरुषोत्तम जालान, राधे गोविंद केजरीवाल, गौरी धानुका, मनोज जायसवाल, विपिन अग्रवाल, सुजीत गुप्ता, दीपक अग्रवाल, प्रदीप जायसवाल, अनिल जायसवाल, अनूप केशरवानी, अरविंद केशरी, संतोष गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, राजेश्वर गुप्ता, आलोक अग्रवाल, महेश चौधरी, कवीन्द्र जायसवाल, पवन अग्रवाल, कृष्ण कुमार काबरा, श्रवण कुमार पोद्दार, प्रमोद सराफ, घुदेव अग्रवाल, आयुष मुरारका, अनिल अग्रवाल, भगवान दास जायसवाल, अनूप गुप्ता, राकेश जायसवाल, संतोष गुप्ता, अरविंद जायसवाल, विजय जायसवाल, सुजीत गुप्ता सहित शहर के मारवाड़ी, वैश्य समाज के अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें