Kashi ka News अजय राय पहुंचे बीएचयू ट्रामा प्रो सीएस रामा मूर्ति के स्वास्थ की ली जानकारी।

अजय राय पहुंचे बीएचयू ट्रामा प्रो सीएस रामा मूर्ति के स्वास्थ की ली जानकारी। 

ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दिनांक 30 जुलाई, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के तेलुगु विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सीएस रामा मूर्ति पर बीते दिनों दो अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया था, जिसके बाद वे गम्भीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तत्काल बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने ट्रामा सेंटर पहुंचकर प्रोफेसर के स्वास्थ्य की जानकारी ली और परिजनों से मुलाकात की। उक्त मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि प्रोफेसर सीएस रामा मूर्ति पर हमला होना निंदनीय है, बीएचयू जैसे राष्ट्रीय प्रतिष्ठान में शिक्षक पर हमले हो रहे हैं और सरकारें मूकदर्शक बनी हुई हैं। यह मोदी सरकार की पूरी तरह से नाकामी है, जिसने न सिर्फ शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद किया है, बल्कि शिक्षकों की सुरक्षा तक सुनिश्चित नहीं कर पा रही है, केंद्र सरकार की "तानाशाही प्रवृत्ति" और "अभिव्यक्ति की आजादी को कुचलने की नीति" के चलते शिक्षकों, छात्रों और बुद्धिजीवियों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है।बीएचयू में एक सम्मानित प्रोफेसर पर हुआ हमला न केवल शिक्षा जगत पर हमला है, बल्कि यह हमारी लोकतांत्रिक सोच और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सीधा प्रहार है। प्रोफेसर पर जानलेवा हमला किसी साधारण घटना का हिस्सा नहीं है यह सुनियोजित साजिश का परिणाम है जो उन लोगों द्वारा अंजाम दी गई है जो देश में वैचारिक स्वतंत्रता और आलोचनात्मक सोच से डरते हैं। बीएचयू जैसे ऐतिहासिक और सम्मानित संस्थान में अगर एक शिक्षक सुरक्षित नहीं है, तो ये देश के भविष्य पर बड़ा सवालिया निशान है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार से पूछना चाहता हूँ क्या यही है ‘नया भारत’? जहाँ एक शिक्षक पर हमला होता है और सत्ता मौन रहती है? बीएचयू की कार्यकारिणी की चुप्पी बेहद शर्मनाक है, न कोई निंदा, न कोई संवेदना, ये किसके इशारे पर चुप हैं? क्या शिक्षकों की सुरक्षा और गरिमा पर बोलना अब अपराध हो गया है? जब सत्ता के डर से संस्थाएं बोलना बंद कर दें, तो समझिए लोकतंत्र खतरे में है। हम मांग करते है कि इस घटना की न्यायिक जांच कराई जाए, दोषियों को अविलंब गिरफ्तार किया जाए और बीएचयू प्रशासन को स्पष्ट करना चाहिए कि उन्होंने अब तक इस हमले पर चुप्पी क्यों साध रखी है। कांग्रेस शिक्षकों, छात्रों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के साथ खड़ी है। हम हर मोर्चे पर इस अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाएंगे।हम बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना करते है कि प्रोफेसर साहब जल्द से जल्द स्वस्थ हो। ट्रामा सेंटर में उक्त मौके पर अजय राय, राघवेंद्र चौबे, प्रोफेसर शार्दूल चौबे, अवधेश सिंह, चंचल शर्मा, विश्वनाथ कुंवर, सुमन आनंद, रोहित राणा, सुनील राय, धनश्याम सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।