नगीनो से सजे ऊंट पर विराज मान हुए श्याम प्रभु।
ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 27 जुलाई, महमूरगंज स्थित शुभम लान में रविवार को दो दिवसीय श्री श्याम क्षूलनोत्सव के समापन पर 54 वा उत्सव के दूसरे दिन वेलवेट फैब्रिक एवं नगीनों से रंग-बिरंगे सुगंधित फूलों से सजे ऊंट पर सवार होकर श्याम प्रभु की अद्भुत झांकी सजाई गई। मुंबई कोलकाता के कारीगरों द्वारा राजस्थान के सीकर स्थित खाटू बाबा विश्वनाथ की नगरी में दरबार स्थापित किया। जिसमें नगीनो व देसी विदेशी रंग-बिरंगे फूलों से बने ऊंट पर श्याम प्रभु विराजमान हुए, साथ ही अन्य मंडपो में श्री गणेश जी दुर्गा जी हनुमान जी बाबा भोलेनाथ शंकर जी हाथी के सुंड पर विराजमान हुए। भक्तों ने प्रभु के चरणों में शीश नवाया विधि विधान से पूजन अनुष्ठान किया। सर्वप्रथम गुरु बाग से निशान यात्रा मेंअरिन्दम शाखा के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल मंत्री मनोज जालान, कन्हैया लोहिया, गौरव राठी, लोकेश अग्रवाल के नेतृत्व में निशान यात्रा निकाली गई। शुभारंभ आयुष राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु गुरु ने भक्तों को निशाना देकर यात्रा शुरू की निशान यात्रा में महिलाएं पुरुष बच्चे निशान लिए चल रहे थे निशान यात्रा जो की रथयात्रा महमूरगंज होते हुए शुभम लॉन तक पहुंची जहां भक्तों ने बाबा को निशान अर्पित की। तपश्चात 9 बजे पंडित संजय हजारी द्वारा सामुहिक सुंदर कांड पाठ पढ़ा गया। मारवाड़ी युवा मंच की गंगा शाखा, अन्नपूर्णा शाखा, वरूणा उदया शाखा के नेतृत्व में समाज की महिलाएं यशा, मोदी निशा अग्रवाल, प्रीति बाजोरिया, अनीता सिंघानिया, ज्योति अग्रवाल, पूजा खेमका, नैना जैन, प्रीति प्रहलादिका, कृतिका अग्रवाल, कोमल अग्रवाल, जूही अग्रवाल, निधि जसरामपुरिया, पूजा डेरोलिया, रीतु तुलस्यान, स्मिता स्वेता, अन्जना जया वासिया, निधि केडिया सज धज कर नाचते गाते मंगल गीत गाए और प्रभु को रंग बिरंगे फूलों से सजी थाली में 56 भोग लगाकर महोत्सव मनाया। 30 राज्यों से आए अतिथियों भक्तों का स्वागत संस्था के अध्यक्ष दीपक तोदी, मंत्री पवन कुमार अग्रवाल, अजय खेमका, राजेश तुलस्यान ने स्मृति चिन्ह भेंट कर किया।कोलकाता संजू शर्मा सोनभद्र से कृष्ण शर्मा ग्वालियर से मनोज शर्मा आदित्य चीपा दरभंगा आदर्श दाधीच कटिहार वाराणसी से कृष्ण दाधीच सहित देश के कई नामी भजन गायक ने अनेक भजन-कीर्तन की। प्रभु को 56 प्रकार का भोग लगा भक्तों में वितरण हुआ जो अपराह्न 1 बजे से लगातार रात्रि तक श्याम भक्त प्रसाद ग्रहण करते रहे। संस्था के अध्यक्ष दीपक तोदी, मंत्री पवन कुमार अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक अजय खेमका, राजेश तुलस्यान ने मण्डल के सभी सम्मानित पदाधिकारी व विशिष्ठ अतिथियों पवन झुनझुनवाला का सम्मान अंग वस्त्रम व माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। रात्रि में प्रभु की महा आरती उतारी गई। अन्त में सभी लोगों ने उत्सव की एक दूसरे को गले लगा कर बधाई दी। संयोजन में संस्था के अध्यक्ष दीपक तोदी, मंत्री पवन कुमार अग्रवाल, बैजनाथ भालोटिया, कार्यक्रम संयोजक अजय खेमका, पंकज तोदी, अजय यादुका, अंकित अग्रवाल, राजेश तुलस्यान, प्रचार मंत्री सुरेश तुलस्यान, कीर्तन मंत्री चंदन तोदी, प्रमोद सराफ, मदनमोहन पोद्दार, दीपक बजाज, संदीप शर्मा, कानू श्याम सुंदर गाड़ोदिया, राजेश पोद्दार, उमेश जोगाई, कृष्ण कुमार काबरा, संतोष अग्रवाल मामा, बंटी लोहिया, प्रतीक केडिया, प्रवीण माखरिया, महेश चौधरी, पुरषोत्तम मोहल्ले, विजय बाजोरिया, सुशील गाड़ोदिया, आलोक मोदी, गोपाल अग्रवाल, संदीप दुबे, राजू बाजोरिया, अक्षत तुलस्यान, अर्पित खंडेलिया, आयुष मुरारका आदि लोग उपस्थित थे।
