Kashi ka News. कारगिल विजय दिवस पर भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान।

 कारगिल विजय दिवस पर भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान।

ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दिनांक 26 जुलाई को भारतीय जनता पार्टी महानगर कार्यालय गुलाब बाग में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कार्यक्रम में भारतीय सेना के भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने भूतपूर्व सैनिकों को प्रणाम करते हुए कहा कारगिल युद्ध की याद में आज हम यहां एकत्रित हुए हैं, पाकिस्तान की धोखाधड़ी एवं झूठ निरंतर भारत के सामने आया कारगिल युद्ध इस धोखाधड़ी की परिणीति रही, वह एक यादगार युद्ध था अटल जी के समय मित्रता का संदेश दिया गया मगर उसका परिणाम पाकिस्तान ने कारगिल युद्ध के रूप में दिया। सेना के जवानों ने यह युद्ध 5000 फीट की ऊंचाई पर लडा हमारी सेना के उत्साह एवं वीरता ने पाकिस्तान को धूल चटाई, इस युद्ध ने हमें अपने पैरों पर खड़े होने का सबक दिया। भारतीय सेना की वीरता को याद करने के लिए हम हर साल कारगिल विजय दिवस मनाते हैं। भारतीय जनता पार्टी राष्ट्र के उत्थान के लिए हमेशा सोचती है, हम उस नेता के नेतृत्व में कार्य कर रहे हैं जो सिर्फ देश के बारे में सोचता है। ऑपरेशन सिंदूर भी पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ एक अभियान था जिसने पाकिस्तान को शरणागत होने पर विवश किया, यह हमारे प्रधानमंत्री के जज्बे एवं सूझबूझ का कार्य था। ऑपरेशन सिंदूर को भारत ने स्वदेशी निर्मित हथियारों से लडा, प्रधानमंत्री ने सेना का गौरव बढ़ाने का कार्य किया एवं भारत उनके नेतृत्व में स्वर्ण युग की तरफ बढ़ रहा है। हम सब सौभाग्यशाली हैं जो हम उस युग के प्रत्यक्षदर्शी बने l देश की रक्षा एवं सम्मान की रक्षा हम कैसे करेंगे यह मोदी जी के नेतृत्व में युवा सीख रहे हैं और बड़ी संख्या में युवा सेना में भर्ती हो रहे हैं, घुसपैठियों को भारत में रहने का कोई अधिकार नहीं है ऐसी हमारे प्रधानमंत्री की सोच है। महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान अंग वस्त्रम एवं माला पहनाकर किया, आए हुए सभी अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा हम अपने जांबाज सैनिकों का हृदय से वंदन करते हैं कारगिल में पाकिस्तानी घुसपैठियों ने जो दुस्साहस किया भारत की सेना ने 5000 फीट की ऊंचाई पर पाकिस्तानी सैनिकों को मार भगाया, कारगिल युद्ध 85 दिनों तक चला हमने उस युद्ध से सबक लिया और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पूरी दुनिया को दिखाया हम दुश्मनों का किसी भी परिस्थिति में सामना कर सकते हैं। हमारे प्रधानमंत्री ने पूरी दुनिया को बताया भारत बदल चुका है और पाकिस्तान को चार दिनों में ही उसकी औकात बता दी एवं यह संदेश दिया जब जब ऐसी नापाक हरकत करोगे हम तुम्हारे घर में घुसकर तुम्हें सबक देने का कार्य करेंगे l कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक मधुकर चित्रांश एवं धन्यवाद ज्ञापन जगदीश त्रिपाठी ने किया l कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले भूतपूर्व सैनिकों में मेजर एम ए अंसारी सूबेदार, मेजर नरेंद्र सिंह सूबेदार, मेजर ज्ञानेंद्र दत्त सिंह हवलदार, हवलदार आर एस ठाकुर, हवलदार गुलाब सिंह, हवलदार संजय राय, नायक विजय सिंह, नायक श्रीनिवास यादव, हवलदार मोतीचंद चौहान, नायक अमित कुमार सिंह, हवलदार धीरेंद्र कुमार पांडे, हवलदार अशोक कुमार चौरसिया, हवलदार मनोज कुमार चौबे, हवलदार विनोद कुमार यादव, हवलदार आशुतोष राजपूत, नायक सूबेदार जयप्रकाश पाठक रहे। कार्यक्रम में प्रमुख लोगों में राहुल सिंह, अभिषेक मिश्रा, मधु सिंह, डॉक्टर हरिकेसरी, अरविंद सिंह, निर्मला सिंह पटेल, साधना वेदांती, डॉ रचना अग्रवाल, गीता शास्त्री, मंडल अध्यक्ष गण प्रीति सिंह, अतुल सिंह, विवेक पांडे, सोमनाथ यादव, राजीव सिंह, राजेश कुशवाहा, जितेंद्र पटेल, नीरज जायसवाल, चंद्रशेखर उपाध्याय, किशोर सेठ, अशोक कुमार, संजय कुमार आदि लोग मौजूद रहे।