Kashi ka News. पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स संगठन द्वारा नवागत डीआरएम का किया गया अभिनंदन।

 पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स संगठन द्वारा नवागत डीआरएम का किया गया अभिनंदन।  

ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दिनांक 31 जुलाई को पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन वाराणसी मंडल के अध्यक्ष प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में पदाधिकारीयों का एक प्रतिनिधिमंडल नवागत डीआरएम आशीष जैन का अंग वस्त्र व पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया तथा इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव ने पेंशनर्स बुलेटिन प्रदान करते हुए अपने एसोसिएशन के बारे में उन्हे विस्तृत जानकारियां भी दी और अपने मंडल के शाखायों की भी जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सिंह, मंडल मंत्री ए के पाठक, कोषाध्यक्ष सुरेश यादव सहित अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।