स्व मदन मोहन अग्रवाल की 28 अगस्त को ब्राह्मण भोज व रस्म पगडी।
ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। नगर के प्रसिद्ध समाजसेवी मदन मोहन अग्रवाल (85) का विगत दिनांक 13 अगस्त को स्वर्गवास हो गया। जिनका दिनांक 28 अगस्त को सत्रही संस्कार एवं बरसी होना निश्चित हुआ है। दोपहर 12:30 बजे ब्राह्मण भोज तथा दोपहर 2 से सांय 7:30 बजे श्रद्धांजलि एवं प्रसाद का कार्यक्रम और 4: 45 बजे रस्म पगड़ी का कार्यक्रम होगा। सभी कार्यक्रम सुषमा कुंज बी 37/54 A-31, गिरिनगर काँलोनी, महमूरगंज स्थित आवास से होगा। निवेदन करते हुए पुत्र संदीप अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, पुत्री संजीता अग्रवाल एवं समस्त अग्रवाल परिवार ने कहा " यह वह घडी है जब शब्द भी मौन है, इस दुखद समय मे हम सब साथ है, आँखो मे नमी और दिल मे अपार दुख है, इस कठिन दौर मे आपका स्नेहिल आगमन हमें सांत्वना और पापा को सुकून प्रदान करेगा"।
