Kashi ka News. प्रधानमंत्री मोदी के हाथों में देश और देशवासी सुरक्षित है- कुमार सानू

 प्रधानमंत्री मोदी के हाथों में देश और देशवासी सुरक्षित है- कुमार सानू

ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। कैंटोनमेंट स्थित होटल जिरास इंटरनेशनल में बॉलीवुड के मशहूर गायक कुमार सानू दा द्वारा अपने यूट्यूब चैनल सानू ऑफिशियल के गाने शूट करने के लिए वाराणसी आए इसी संदर्भ में शुक्रवार को एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकारवार्ता में कुमार शानू दा ने बताया कि बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में आकर मुझे अति प्रसन्नता हो रही है। पहले भी एक बार आ चुका हुँ लेकिन इस बार आने पर काशी में काफी परिवर्तन देखने को मिला है। मुझे खुशी है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी मे अपने यूट्यूब चैनल के गाने को शूट करने का मौका मिला। मराठी, हिंदी भाषा विवाद के सवाल को उन्होने राजनीतिक पोपेंगडा बताते हुए कहा कि मोदी जी के हाथों में देश और देशवासी पूर्ण रूप से सुरक्षित है। इस मौके पर कुमार सानू ने होटल जिरास बैंकेट हाल का उद्घाटन भी किया और मैनेजमेंट की सराहना की। इस अवसर पर वीरेंद्र सिंह, परितोष कश्यप (जीएम), मधु त्रिपाठी, सतीश विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।