विद्यापीठ में संडे ऑन साइकिल प्रतियोगिता का शानदार आयोजन।
ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर राष्ट्रीय खेल दिवस प्रतियोगिताओं के क्रम में रविवार 31 अगस्त को संडे ऑन साइकिल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी रजत सिंह एवं दीपक कुमार सहायक अभियोजन अधिकारी जनपद वाराणसी द्वारा झंडा दिखाकर रवाना किया गया तथा प्रतियोगिता पूर्ण होने पर सभी प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। कीड़ा परिषद के सचिव डॉक्टर नवरतन सिंह ने दोनों अतिथियों को क्रीड़ा परिषद में आने पर सम्मानित किया। साइकिल प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी, कुलसाचिव डॉक्टर सुनीता पांडे, उपाध्यक्ष प्रोफेसर संतोष कुमार, डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह, डॉक्टर राधेश्याम राय आदि ने शुभकामनाएं दी।