Kashi ka News. व्यापारी नेटवर्क समूह ने किया बैडमिंटन लीग का आयोजन।

 व्यापारी नेटवर्क समूह ने किया बैडमिंटन लीग का आयोजन।

ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दिनांक 30 अगस्त, वाराणसी में व्यापारी नेटवर्क बैडमिंटन लीग का पहला दिन का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस टूर्नामेंट में 72 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनमें 48 पुरुष और 24 महिलाएं शामिल हैं।प्रधानमंत्री की सोच को आगे बढ़ाते हुए व्यापारी नेटवर्क अपने व्यापारियों को फिट रखना चाहता है, जिसके लिए फिट इंडिया मूवमेंट के तहत यह टूर्नामेंट करवा रहा है। इस टूर्नामेंट में 6 टीमों में 12-12 खिलाड़ी आपस में बंटे हैं। आज के मैच के बाद कल के मैच में 8 टीम क्वार्टर फाइनल के लिए पहुंची हैं, जिनमें से पुरुष वर्ग में 8 खिलाड़ी और महिला वर्ग में 4 टीम सेमीफाइनल में पहुंची हैं। 

कार्यक्रम के आयोजन में राजेश अग्रवाल, रौनक जलान, गुंजन जलान, छवि गेरा, विशाल सिंह, अनुभव चौरसिया, आदर्श यादव, अंकित सिंह, नीरज उपाध्याय आदि का योगदान महत्वपूर्ण रहा। सीए स्वाति मित्तल, डॉक्टर मानसी लोहिया, डॉक्टर पूजा किरण, छवि गेरा, अपर्णा , डॉ आकांशी, श्वेता, पल्लवी इत्यादि आगे पहुंचे।कार्यक्रम के मेन स्पॉन्सर अनिता एंटरप्राइजेज-रोहित जायसवाल, कुबेर ग्लास प्लाईवुड-राहिल खटवानी , और जर्सी स्पॉन्सर सागर गुप्ता, फर्स्ट इम्प्रेशन रिजॉर्ट हैं। व्यापारी नेटवर्क बैडमिंटन लीग के आयोजकों ने बताया कि यह टूर्नामेंट व्यापारियों को फिट रखने और उनके बीच आपसी संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। हमें विश्वास है कि यह टूर्नामेंट सफलतापूर्वक संपन्न होगा और व्यापारियों के लिए एक अच्छा मंच प्रदान करेगा।