Kashi ka News. भाविप द्वारा राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता, गुरु वंदन व छात्र अभिनंदन।

 भाविप द्वारा राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता, गुरु वंदन व छात्र अभिनंदन।

ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। भारत विकास परिषद काशी प्रदेश प्रान्त उत्तर मध्य क्षेत्र द्वितीय के नीलकंठ शाखा ने “राष्ट्रीय प्रकल्प” ‘संस्कार’ के तहत शाखा स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता के साथ ही गुरु वंदन छात्र अभिनंदन का कार्यक्रम पी एम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, मलदहिया, वाराणसी में समूह गान हेतु विपिन बिहारी इंटर कॉलेज रामपुरा, लिटिल फ्लावर स्कूल ककरमत्ता, राज इंग्लिश स्कूल बेनीपुर व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मलदहिया के बच्चों के मध्य बिना विद्यालयों के पहचान के साथ कूट भाषा में किया। जिसमें टीम सरस्वती अर्थात् विपिन बिहारी प्रथम, टीम गंगा अर्थात् लिटिल फ्लावर द्वितीय, टीम जमुना अर्थात् राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि टीम गोमती ने प्रतिभागन नहीं किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर निशा यादव, संस्कार प्रकल्प के प्रान्तीय गतिविधि सह संयोजक राकेश मौर्य व प्रान्तीय गतिविधि सह-महिला सहभागिता नन्दिनी सिंह, शाखाध्यक्ष कमल कुमार सिंह ने माँ भारती व स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलन कर राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम् से किया। विद्यालय की होनहार छात्राओं द्वारा सेवा निवृत्त हो रही उप-प्रधानाचार्या सिन्नी पाल व सहायक-अध्यापिका गीता देवी का अभिनन्दन किया गया। इसके साथ ही शाखा द्वारा अपनी अपनी कक्षा से उत्कृष्ट प्रथम तीन तीन छात्राओं (कुल 48 छात्राओं) को मेडल और समूह गायन की सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया। इस कार्यक्रम में निवर्तमान शाखाध्यक्ष राकेश मौर्य, निवर्तमान सचिव प्रियंका मिश्रा, निवर्तमान कोषाध्यक्ष राजीव गुप्ता व निवर्तमान सह-महिला संयोजिका व वर्तमान कोषाध्यक्ष मंजू गौतम, सचिव संजीव श्रीवास्तव, संस्कार के गतिविधि संयोजक राजीव गुप्ता, सह-संयोजक उमाशंकर जायसवाल व विशाल कपूर, संरक्षक प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे। सभा का कुशल संचालन प्रियंका मिश्रा तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रदीप कुमार श्रीवास्तव (अध्यक्ष पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन, वाराणसी) ने दिया।