Kashi ka News. महिलाओं ने सोलह सिंगार कर मनाया तीज महोत्सव।

 महिलाओं ने सोलह सिंगार कर मनाया तीज महोत्सव।

ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दिनांक 26 अगस्त, मारवाड़ी युवा मंच गंगा शाखा वाराणसी की ओर से कैंटोनमेंट स्थित सूर्या होटल में सोमवार को सिंधारा का रंगारंग कार्यक्रम भव्य रूप से आयोजित किया गया।आयोजन “रॉयल सिंधारा पधारो रानी सा” थीम पर आधारित रहा। पारंपरिक परिधान और सोलह सिंगार कर महिलाओं में गीत संगीत की धुनो पर खूब मस्ती की।कार्यक्रम का शुभारंभ शाखा की अध्यक्षा निशा अग्रवाल, मंत्री अनीता सिंघानिया एवं सभी पूर्व अध्यक्षा के साथ दीप प्रज्वलित किया। 'अद्विक खेमका ने जिवंत गणेश 'के रुप में झांकी प्रस्तुत की एवं गणेश वंदना की। सभी ने विभिन्न खेलों का लुफ्त उठाया नारी सशक्तिकरण को दिखाते हुए बहुत ही शानदार प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम की संयोजिका द्वारा मिली, प्रीति, रश्मि व ममता के साथ " खम्मा घणी" प्रस्तुति दी गई। इसके पश्चात लक्ष्मी, इरा केजरीवाल, अलका, स्मिता, मीणा और नेहा, निशा अग्रवाल, ज्योति और अनीता ने "बन ठन में आ जाती रे" तथा समता, मेघा, मोनिका, पूजा, सुलेखा और निधि ने सूफी नृत्य पर शानदार प्रस्तुति दी। पूर्व अध्यक्षों द्वारा “दम मारो दम, आप जैसा कोई नहीं, लोकप्रिय गीतों पर नृत्य मे मधु तुलस्यान, नीतू मुरारका, रजनी , प्रीति रश्मि, श्रद्धा, मिता , मीना, स्मिता, प्रेमलता, सुनीता और गौरी शामिल थीं। मराठा डांस में प्रीति, स्वाति, सानू, अंकिता और शिखा, घूमर नृत्य में नेहा, रिचा, गरिमा, ज्योति, प्रेरणा और सुगंधा ने रंग जमाया। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्षा निशा अग्रवाल ने सभी पूर्व अध्यक्षों का सम्मान किया।