Kashi ka News. काशी के प्रकांड ज्योतिषी पं उमंग नाथ शर्मा "डॉक्टर आफ फिलासफी इन एस्ट्रोलॉजी" से सम्मानित।
काशी के प्रकांड ज्योतिषी पं उमंग नाथ शर्मा "डॉक्टर आफ फिलासफी इन एस्ट्रोलॉजी" से सम्मानित।
ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी दिनांक 26 अगस्त, अमेरिका की प्रतिष्ठित मेरी लैंड स्टेट यूनिवर्सिटी द्वारा विगत 24 अगस्त को नयी दिल्ली स्थित होटल रेडिसन में आयोजित एक सम्मान समारोह मे पंडित उमंग नाथ शर्मा को "डॉक्टर आँफ फिलासफी इन एस्ट्रोलॉजी" पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। ज्ञातव्य हो कि पंडित उमंग नाथ शर्मा, काशी के प्रकांड विद्वान व प्रसिद्ध ज्योतिषी पंडित अयोध्या नाथ शर्मा के पौत्र तथा स्व पंडित शंभूनाथ शर्मा ज्योतिषी के सुपुत्र हैं। यह पुरस्कार उन्हें सनातन धर्म के प्रचार प्रसार तथा आम जनमानस के कल्याण हेतु समय-समय पर ज्योतिष विद्या के द्वारा समाधान, समाज सेवा के लिए दी गई है। यह सम्मान पुरातन संस्कृति का सम्मान है। यह उपलब्धि उनके पारिवारिक गौरव को बढ़ाती है और ज्योतिष परंपरा को अंतरराष्ट्रीय मान्यता भी दिलवाती है। सम्मान की जानकारी मिलते ही काशी के विद्वत जनों में जहां हर्ष व्याप्त है वहीं उनके आवास पर पहुंच कर शुभचिंतको एवं विद्वानों के साथ ही क्षेत्रीय लोगों ने बधाइयां देते हुए यशस्वी होने की कामना की।