अपर पुलिस महानिदेशक ने नेत्रदान जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी।
ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 25 अगस्त, 40वें नेत्रदान पखवाड़े का शुभारम्भ वाराणसी में सोमवार को वाराणसी आई बैंक सोसाइटी व साह हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में नेत्र दान जागरूकता रैली निकाल कर की गई। मुख्य अतिथि अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया नें रैली का शुभारम्भ शास्त्री पार्क सिगरा से हरी झंडी दिखा कर किया। रैली में सबसे आगे डमरू दल तथा साह हॉस्पिटल के सदस्य एवं पैरामेडिकल के विद्यार्थी सहित रोटरी क्लब शिव गंगा, गंगा, भारत विकास परिषद एवं इनरव्हील क्लब सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग हाथों में नेत्रदान महादान, मरणोपरांत कराएं नेत्रदान पुण्यकार्य में दें अपना योगदान लिखें स्लोगन लिखे स्लोगन की तख्तीयां लेकर जनमानस को जागरूक कर रहें थे। रैली शहीद उद्यान जाकर समाप्त हुईं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नें वहां उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नेत्रदान एक महान दान है, प्रत्येक व्यक्ति नेत्रदान हेतु लोगों को प्रेरित करें। जिससे किसी के जीवन की अँधेरी दुनियाँ रोशन हो सके। कार्यक्रम में स्वागत संस्था के अध्यक्ष प्रद्युम्न साह, संचालन सचिव डॉ सुनील साह एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ रिषभ साह नें दिया। इस अवसर पर अंतराष्ट्रीय अथलीट नीलू मिश्रा, बृजेश महेश्वरी, डॉ श्रेया केशरी, दीपक अग्रवाल, अप्पू गोयल, डॉ अजय मौर्या, उदय शंकर जायसवाल, मनीष केशरी, मिलन केशरी सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहें।
