1 अक्टूबर को श्री शीतला माता वार्षिकोत्सव मे रसमंजरी का होगा आयोजन।
ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। प्रतिवर्ष 1 अक्टूबर को बड़ागणेश, लोहटिया के मध्य स्थित श्री शीतला माता के वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में होने वाली बहु प्रतीक्षित रसमंजरी विराट बिरहा दंगल इस वर्ष 58 वर्ष पूर्ण कर रही है। उक्त जानकारी प्रेसवार्ता में प्रबंध समिति के संयोजक मुन्नू लाल विश्वकर्मा ने बताया कि इस वर्ष 1 अक्टूबर को सायं 5 बजे मां शीतला का विभिन्न पुष्पों से भव्य श्रृंगार, हवन, पूजन, आरती, स्तुति, पचरा गायन आदि अनुष्ठान श्री भवानी कीर्तन महिला मंडल की ओर से संपन्न होगा इसके उपरांत रसमंजरी कार्यक्रम का शुभारंभहोगा। प्रबंध समिति के सांस्कृतिक मंत्री सौरभ कुमार यादव ने बताया कि इस वर्ष बिरहा का अद्वितीय, कड़ा मुकाबला प्रख्यात लोकगीत गायिका प्रोफेसर सरोज त्यागी, गोरखपुर एवं बिहारी लाल भारद्वाज चंदौली के बीच संपन्न होगा विजयी कलाकार को समिति द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। समिति के मंत्री प्रकाश चंद्र यादव ने बताया कि रसमंजरी कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विनोद कुमार यादव अध्यक्ष, गोवर्धन पूजा समिति एवं विशिष्ट अतियि व्योमेश शुक्ल प्रधानमंत्री, नागरी प्रचारिणी सभा, दुर्गा प्रसाद गुप्ता वाराणसी केराना व्यापार मंडल, गोलादीनानाथ, एवं प्रिया पांडेय एडवोकेट की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन से होगा। प्रेस वार्ता में अध्यक्ष डॉ संतोष यादव, उपाध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता, भईयालाल सेठ, कोषाध्यक्ष रविशंकर सिंह, आय व्यय निरीक्षक छोटे लाल विश्वकर्मा, राजन शर्मा, कार्यालय मंत्री रामेश्वर प्रसाद, एवं संरक्षक मण्डल में मोहन लाल यादव, छबीले लाल, गोपाल यादव, भईया लाल यादव पार्षद, सम्मानित कार्यकर्ता शुभ जायसवाल, जगदीश प्रसाद आदि ने रसमंजरी के रसिकों से उपस्थिति की अपील किया।
