नज़र न्यूज नेटवर्क के प्रबंधक राधा सेठ को मिला अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान।
ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। आईएजे पत्रकार संगठन के राष्ट्रीय सदस्या व नज़र न्यूज नेटवर्क के प्रबंधक राधा सेठ को आरएमएफ ओपन यूनिवर्सिटी इण्डिया एवं ईस्ट वेस्ट इण्टर नेशनल यूनिवर्सिटी ने इण्टरनेशनल एक्सीलेंस मीडिया सोशल अवार्ड सम्मान पत्र से सम्मानित किया। उक्त सम्मान पत्र मिलने पर नजर न्यूज नेटवर्क के मुख्य महाप्रबंधक डॉ कैलाश सिंह विकास, प्रबंधक आशीर्वाद सिंह, निदेशक कुमार अरविंद, जफरुद्दीन फारूकी, रमेंद्र कुमार पटेल, इंजीनियर रामनरेश नरेश, आनंद कुमार सिंह, विक्की वर्मा, राजू वर्मा ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।
