Kashi ka News. अग्रवाल समाज के जनक महाराज अग्रसेन की निकली भव्य शोभायात्रा।

 अग्रवाल समाज के जनक महाराज अग्रसेन की निकली भव्य शोभायात्रा।

ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। श्री अग्रसेन जयंती समारोह के समापन के अवसर पर रविवार को श्री काशी अग्रवाल समाज की ओर से महाराज श्री अग्रसेन की भव्य शोभायात्रा बांसफाटक स्थित शापुरी माल से निकाली गई। पालकी पर सजी महाराज अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण कर समाज के सभापति संतोष अग्रवाल नें शोभायात्रा को रवाना किया। शोभायात्रा में सबसे आगे बैंड बाजा, अग्रसेन महाजनी इंटर कॉलेज के रेंजर बैंड के साथ घोड़ो पर सवार 18 गोत्रों के स्वरुप महाराज अग्रसेन जी की वेशभूषा में सवार होकर चल रहें थे। अग्रसेन इंटर कॉलेज की छात्राएँ सिर पर कलश लिये हुए थी। महालक्ष्मी के स्वरुप धारण किये कन्या रथ पर विराजमान थी। समाज एवं शिक्षण संस्थाओं की महिलाएं लाल पीली साड़ी व पुरुष सफ़ेद कुर्ता पायजामा और परम्परागत टोपी में महाराज अग्रसेन के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा काशी विश्वनाथ धाम, चौक, बुलानाला होते हुए मैदागिन स्थित श्री अग्रसेन पीजी कॉलेज पहुंचने पर पदाधिकारियों नें माल्यार्पण एवं आरती किया। तत्पश्चात अग्रसेन वाटिका में स्थापित महाराज अग्रसेन जी की प्रतिमा पर अग्र बंधुओं नें माल्यार्पण किया। शोभायात्रा श्री अग्रसेन इंटर कॉलेज में पहुंचने पर सभा में तब्दील हो गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नितिन अग्रवाल, आबकारी एवं मद्य निषेध मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं समाज के सभापति संतोष अग्रवाल नें महाराज अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। रतन महाराज नें मंगलाचरण प्रस्तुत किया। श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज की छात्राओं नें सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान किया। सुयश अग्रवाल नें महाराज अग्रसेन के व्यक्तित्व और कृतित्व को प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि का परिचय स्वागताध्यक्ष विवेक अग्रवाल नें दिया। मुख्य अतिथि नें अपने उद्दबोधन में कहा कि अग्रवाल समाज प्रदेश का सबसे बड़ा समाज है, जो अपने सेवा कार्यों के लिये जाना जाता है। उन्होंने काशी अग्रवाल समाज द्वारा अंग्रेजी माध्यम स्कूल और व्यवसायिक कोर्स के लिये नवसृजित महारानी माधवी अग्रसेन भवन के लिये शुभकामनायें दी। इस अवसर पर समाज में उत्कृष्ट योगदान के लिये 8 समाज सेवियों को समाज रत्न एवं 16 को श्री अग्रसेन रत्न से सम्मानित किया गया। 16 को मिला श्रीअग्रसेन रत्न सम्मान,आर के चौधरी, दीपक बजाज, श्रीकिशन अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, अरुण कुमार अग्रवाल (रुद्रा), हरिमोहन साह, के डी अग्रवाल, विवेक कुमार, डॉ आशुतोष अग्रवाल, कुमार अग्रवाल, उत्तम अग्रवाल, मुकुंद लाल बुक्सेलर, के.पी अग्रवाल, अम्बुज कुमार, आर के अग्रवाल एवं अशोक जी अग्रवाल सर्राफ, 8 को मिला समाज रत्न-मोती चंद्र अग्रवाल, खुशहाल अग्रवाल, राजीव अग्रवाल (ओम जी), गुंजन अग्रवाल, भूपेंद्र अग्रवाल, कैलाश नाथ बुक्सेलर, अजय अग्रवाल (चंद्रचुड जी ) एवं आमोद अग्रवाल सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नवरात्रि थीम पर श्री अग्रसेन शिशु विहार के बच्चों नें आकर्षक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में स्वागत विवेक अग्रवाल समाज का परिचय प्रधानमंत्री डॉ रचना अग्रवाल संचालन मुख्य संयोजक दीपक अग्रवाल एवं धन्यवाद ज्ञापन मंत्री समाज राजकिशोर चंद्र अग्रवाल नें दिया। इस अवसर पर उपसभापति शशिबाला साह, बल्लभदास अग्रवाल, आरसी जैन, नीरज अग्रवाल, गौरव अग्रवाल सीए, बृजकमल दास अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक प्रकाश जी अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, दिनेश गर्ग, सलिल अग्रवाल महिला समिति की सदस्यों सहित सैकड़ो अग्रबंधु एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।