Kashi ka News. काशी के विशिष्ट जनों को मिला "इंटरनेशनल एक्सीलेंस मीडिया सोशल अवार्ड"।

 काशी के विशिष्ट जनों को मिला "इंटरनेशनल एक्सीलेंस मीडिया सोशल अवार्ड"।

ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। देश की प्रतिष्ठित संस्थाओं मे आरएमएफ ओपन यूनिवर्सिटी इंडिया एवं ईस्ट वेस्ट इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह में काशी के वरिष्ठ पत्रकार आनंद कुमार सिंह को पत्रकारिता के क्षेत्र में तथा प्रसिद्ध समाजसेवी रवि कुमार सर्राफ एवं कमल कुमार सिंह को सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए "इंटरनेशनल एक्सीलेंस मीडिया सोशल अवार्ड" सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रो डॉ कृष्णि एचएमआरआई, एचएचआरएच व डॉ पंकज श्रीवास्तव राष्ट्रीय अध्यक्ष ग्लोबल पीस एम्बेंसडर रहे। कार्यक्रम में डॉ पी एल किरकिरे वाइस चांसलर ईस्ट वेस्ट इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी एवं प्रोo डॉ नाइट्स प्रिंस देशराज बिक्रमांत वाइस चांसलर आरएमएफ ओपन यूनिवर्सिटी इंडिया द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया। यह सम्मान प्राप्त कर हर्ष व्यक्त करते हुए सभी विशेष्ठ जनों ने आयोजकों और संस्थाओं का आभार व्यक्त किया और पत्रकारिता एवं समाज सेवा क्षेत्र में वचनबद्ध होकर कार्य करते रहने का संकल्प लिया। यह अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार देशभर में मीडिया एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत है।