Kashi ka News. माँ अन्नपूर्णा की दरबार मे उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़।

 माँ अन्नपूर्णा की दरबार मे उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़।

ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। काशी के अन्नपूर्णा मंदिर में नवरात्र के अष्टमी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। माँ अन्नपूर्णा की महागौरी के रूप में पूजा-अर्चना कर महिलाओं ने 108 परिक्रमा लगाई और दरबार में माता से भिक्षा मांगी। मंदिर प्रांगण माता के जयकारों से गूंजायमान रहा। मंगला आरती के बाद से ही श्रद्धालुओं के दर्शन शुरू हुए, जो रात तक चलते रहे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच श्रद्धालु अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। भोर में महंत शंकरपुरी की देखरेख में भगवती का पंचामृत स्नान कराया गया और माता को नूतन वस्त्र और आभूषण धारण करा मंगला आरती की गई और मंदिर का पट खुलते ही श्रद्धालु गर्भगृह के बाहर से दर्शन-पूजन करने लगे। इस मौके पर महंत शंकरपुरी ने बताया कि अष्टमी को माता का गौरी रूप में दर्शन होता है और महिलाएं परिक्रमा लगाती हैं। परिक्रमा से माता प्रसन्न होकर सारी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं। मंदिर प्रबंधक काशी मिश्रा ने बताया कीं भीड़ कों देखते हुये श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए थे। प्रवेश द्वार से बनी अस्थाई सीढ़ी के रास्ते से दरबार में पहुंचकर लोग दर्शन कर रहे थे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच श्रद्धालुओं को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। रात में शयन आरती के बाद मंदिर का पट बंद हुआ। इस दौरान श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी गईं, जो अपनी बारी का इंतजार करते हुए माता के दर्शन करने के लिए उत्सुक दिखे।