श्री काशी अग्रवाल समाज द्वारा डांडिया रास का आयोजन।
ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना 
वाराणसी। श्री काशी अग्रवाल समाज द्वारा श्री अग्रसेन जयंती समारोह के अंतर्गत गणेश मंडपम, नाटी इमली में डांडिया रास एवं गरबा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजन में श्री अग्रसेन महिला समिति की सदस्याओ ने एवं परिवार के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, खचाखच भरा गणेश मंडपम का लान चकाचौंध हो गया। एंकर ने पूरे कार्यक्रम में शमा बांध दी। कार्यक्रम में डांडिया के कई ग्रुप में महिलाओं ने क्रमवार डांडिया की अपनी प्रस्तुति प्रदान की, गणेश मंडपम का लान ऐसा लग रहा था, जैसे हम सभी गुजरात में आ गए हैं, दूधिया रोशनी में नहाया लान, महिलाओं एवं पुरुषों द्वारा लगातार डांडिया की गुजराती थीम पर प्रस्तुति, अपने आप में चार चांद लगा रही थी, सभी बहुत थिरक रहे थे, नाच रहे थे, परिवार सहित लोग आनंद ले रहे थे एकदम छठा ही अलबेली थी। लोगों ने खूब आनंद लिया, खूब ढेर सारे प्राइस बांटे गए, डांडिया रानी का भी पुरस्कार दिया गया, प्रारंभ में संतोष अग्रवाल, सभापति ने डांडिया कार्यक्रम का उद्घाटन किया एवं डांडिया की महत्ता पर प्रकाश डाला, स्वागताध्यक्ष विवेक अग्रवाल एवं नीरज अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। ब्रिज कमल दास समाज सेवा मंत्री ने सभी का माल्यार्पण किया। समाज सेवा विभाग की अध्यक्षा शशि वाला साह ने डांडिया कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला, दीपक अग्रवाल मुख्य संयोजक एवं उपसभापति ने कहा कि समाज इस तरह का आयोजन बराबर करता रहता है, इससे पारिवारिक वातावरण बनते हैं, और सभी एक सूत्र में में बंधे रहते हैं। कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिक अर्चना अग्रवाल, सहायक मंत्री समाज सेवा, मालिनी चौधरी एवं रीता प्रकाश संयोजिका श्री अग्रसेन  महिला समिति की रही। मंत्री समाज, राजकिशोर चंद्र अग्रवाल एवं अर्थमंत्री गौरव अग्रवाल द्वारा समस्त आयोजन में अपना सहयोग प्रदान किया। डांडिया के आयोजन में कई तरह के खाने-पीने खेलकूद आदि के स्टाल लगाए गए। सभी ने स्टॉल पर जाकर खरीदारी की एवं खूब आनंद लिया। रात्रि 10  बजे तक चले आयोजन मे लगभग 500 से ज्यादा परिवार डांडिया कार्यक्रम में उपस्थित रहे। आयोजन के सफलता का श्रेय समस्त अग्रवाल बंधुओ को जाता है। डॉक्टर रचना अग्रवाल प्रधानमंत्री द्वारा कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की, आगे यह उम्मीद की सभी अग्रवाल बंधु इस तरह के पारिवारिक वातावरण के कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
