Kashi ka News. सफाई कर्मियों द्वारा नगर आयुक्त को दिया गया पत्रक।

 सफाई कर्मियों द्वारा नगर आयुक्त को दिया गया पत्रक।

ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय एवं राज्य सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सोनचंद्र बाल्मीकि, प्रदेश महामंत्री रविंद्र मेहता एव जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार भारती के साथ संयुक्त रूप से नगर आयुक्त वाराणसी को अपनी मांगों का पत्रांक देने के उपरांत नगर निगम मुख्यालय में पत्रकारवार्ता करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सफाई कर्मचारी समस्याओं से जूझ रहे। आज चयनित संविदा सफाई कर्मियों की वेतन बढ़ोतरी नगर निगम प्रशासन व महापौर के द्वारा सकारात्मक चयनित संविदा सफाई कर्मचारीयों को ₹2, 500 काम दिया जा रहा है दूसरी ओर 431 संविदा सफाई कर्मचारीयों की वेतन बढ़ोतरी की लंबित है, हम मीडिया के माध्यम से मांग करते हैं की इस पर सकारात्मक पहल किया जाए। नगर निगम में अन्य सफाई संगठन की तरह विभाग की भांति कैंपस में कार्यालय आवंटन कर दिया जाए।पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से सोनचंद्र वाल्मीकि, रविंद्र कुमार मेहता, श्रवण कुमार भारती आदि लोग उपस्थित थे।