Kashi ka News. सामाजिक संस्था जश्न फैशन लाइफ स्टाइल द्वारा मेले का आयोजन।

 सामाजिक संस्था जश्न फैशन लाइफ स्टाइल द्वारा मेले का आयोजन।

ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। सामाजिक संस्था जश्न फैशन लाइफ स्टाइल द्वारा महमूरगंज स्थित शुभम लान मे दीपावली एवं करवाचौथ के अवसर पर मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि उमा बजाज, उषा केजरीवाल, पूजा मधोक, शालिनी मेहरा, मीना त्रिवेदी, शांति रुंगटा एवं डॉ शालिनी टंडन स्त्री रोग विशेषज्ञ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन से किया गया। मेला कार्यक्रम संयोजक नीतू मुरारका, साक्षी कपूर एवं नैंसी बत्रा ने संयुक्त रूप से बताया कि संस्था द्वारा यह मेला का तेरहवा वर्ष है ।मेले का आयोजन मे दिवाली एवं करवाचौथ के अवसर पर महिला सशक्तिकरण और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए जश्न मेले का आयोजन किया गया, जिसमें जश्न फैशन लाइफ स्टाइल मेले में लगभग 70 स्टॉल लगाए गए, जो देश के अलग-अलग शहरों जैसे जयपुर, कोलकाता, नई दिल्ली, कानपुर, प्रयागराज, लखनऊ, भदोही, अमृतसर इत्यादि शहरो से विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए गए जिसमें दिवाली करवा चौथ को केंद्रित करने के लिए रेडीमेड गारमेंट्स, आर्ट ज्वेलरी, फर्नीचर, हाउस होल्ड प्रोडक्ट्स, होममेड रियल डायमंड ज्वेलरी एवं सिल्वर ज्वेलरी विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। मेले में खरीदारी करने के लिए महिलाओं की काफी भीड़ थी, घरेलू उपयोग की वस्तुओं का संकलन मिलना अद्भुत है, विभिन्न प्रकार के खाने के स्टाल बरबस लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था।