अन्नपूर्णा मोबाइल रिपेयरिंग प्रतिष्ठानका हुआ शुभारंभ।
ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। बौलिया बाग, रामकटोरा स्थित त्रिपाठी कटरा में अन्नपूर्णा मोबाइल रिपेयरिंग प्रतिष्ठा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर सतीश कुमार गुप्ता ने बताया कि हमारे यहां मोबाइल रिपेयरिंग से संबंधित सभी कार्य के अलावा वाइट फिनाइल, टॉयलेट क्लीनर, पर्ल हैंड वॉश, ग्लास क्लीनर, एंटीबैक्टीरियल फ्लोर, एसिड टॉयलेट क्लीनर, ब्रास एंड कॉपर क्लीनर, मल्टी परपज लिक्विड शोप, बाइक एंड कार शैंपू आदि उचित मूल्य पर उपलब्ध है। सभी से अनुरोध है कि एक बार सेवा का मौका अवश्य दें। इस अवसर पर राजेंद्र चौधरी, भगवान दास अढतिया, युगल किशोर जलान, शिव प्रकाश राय, सुशांत श्रीवास्तव, शुभम बेकर्स, प्रभात श्रीवास्तव, सिद्धनाथ मिश्रा आदि लोग उपस्थित थे।
