Kashi ka News. रोटरी क्लब डाउनटाउन द्वारा शक्ति स्वरूपा कन्याओं पुजन।

 रोटरी क्लब डाउनटाउन द्वारा शक्ति स्वरूपा कन्याओं पुजन।

ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। रोटरी क्लब वाराणसी डाउनटाउन द्वारा शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर जैतपुरा स्थित ज्वरहरेश्वर महादेव मंदिर परिसर मे माँ के बाल स्वरूप सैकडों कन्याओं का पुजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष सिद्धार्थ जायसवाल ने बताया कि संस्था द्वारा नवरात्र पर्व पर 51 कन्याओं का पूजन का लक्ष्य था परंतु मां की कृपा से 135 कन्याएं आयी। इन सभी कन्याओं का विधि विधान पूर्वक पूजन कर विभिन्न उपहार दिए गए, जो अपने आप में एक ऐतिहासिक रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ नीलकंठ तिवारी विधायक दक्षिणी विधानसभा रहे। क्लब अध्यक्ष रोटेरियन सिद्धार्थ जायसवाल, रोटेरियन रमेश, रोटेरियन अनुज, नेहा कक्कड सहित अनेकों क्लब मेंबर उपस्थित थे।