रोटरी द्वारा निःशुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन।
ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना
वारणसी। रोटरी क्लब वाराणसी डाउनटाउन एवं शंकर नेत्रालय के सौजन्य से आयोजित निःशुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया।शिविर में लगभग 102 लोगों ने का आंखों की जाँच की गई, जिनमें से 14 मरीजों को शंकरा नेत्रालय ऑपरेशन हेतु भेजा गया। शिविर में मुख्य रूप से रोटेरियन उत्तम अग्रवाल, रोटेरियन हमारा अग्रवाल, रोटेरियन प्रबोध, हेमंत, विनय, रमेश, पुलकित, कौशल, समीर, उमंग, आकाश, आकाश कनोडिया, अनुज आदि क्लब के सदस्य गम उपस्थित थे।
