नवरात्री में कन्या पूजन एवं महारानी माधवी अग्रसेन भवन का नवसृजन कार्य प्रारम्भ।
ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। श्री अग्रसेन जयंती सफ्ताहव्यापी कार्यक्रम के तीसरे दिन बुधवार को भारतेन्दु भवन वाली गली चौखम्भा में बंगाली ड्डवढ़ी स्थित महारानी अग्रसेन भवन के नवसृजन कार्य के शुभारम्भ के अवसर पर कन्या पूजन एवं सुंदर कांड का संगीत मय पाठ किया गया। श्री काशी अग्रवाल समाज के सभापति संतोष कुमार अग्रवाल एवं रंजना अग्रवाल नें सर्वप्रथम शक्ति की देवी स्वरूपा नौ कन्याओं के पाँव पखारे और पूजन कर आरती किया और सुंदर कांड का पाठ किया। उन्होंने पक्के महाल में बच्चों के लिये अंग्रेजी स्कूल के साथ युवाओं हेतु व्यवसायिक कौशल विकास कोर्स को संचालित करने के उद्देश्य को शीघ्र पूर्ण करने हेतु माँ दुर्गा और महाबीर हनुमान जी से आशीर्वाद माँगा।अग्रवाल समाज की अग्रसेन महिला समिति की मालिनी चौधरी, अर्चना अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल, माधुरी अग्रवाल, उषा अग्रवाल, राजकुमारी अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, स्वयं प्रभा अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, उर्मिला अग्रवाल सहित सैकड़ो की संख्या में उपस्थित महिलाओं नें शक्ति स्वरूपा माता दुर्गा रूपी कन्याओं को चुनरी के साथ श्रृंगार किया और उपहार प्रदान किये तत्पश्चात संगीतमय सुंदरकांड का सस्वर पाठ किया। हनुमान चालीसा पाठ और आरती के पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम में स्वागत समाज की प्रधानमंत्री डॉ रचना अग्रवाल संचालन दीपक अग्रवाल संयोजन राजकिशोर चंद्र अग्रवाल एवं धन्यवाद ज्ञापन सलिल अग्रवाल नें दिया। इस अवसर पर उपसभापति बल्लभदास अग्रवाल, शशि बाला साह, आर सी जैन,प्रद्युम्न अग्रवाल,आमोद अग्रवाल, मनीष गुप्ता, दिव्य विभव बंसल, विनय अग्रवाल, अतुल गोयल, दिनेश अग्रवाल 'चुनरी' एवं चंद्र मोहन गर्ग, बजरंग अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में समाज के सदस्य एवं पारिवारिक जन उपस्थित रहें।
