Kashi ka News. स्वास्तिक गार्डेनिया मे नवरात्रि डांडिया महोत्सव।

 स्वास्तिक गार्डेनिया मे नवरात्रि डांडिया महोत्सव।

ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। स्वास्तिक गार्डेनिया रेजिडेंट्स सोसायटी, शिवपुर की ओर से नवरात्रि डांडिया महोत्सव 2025 का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास एवं धार्मिक वातावरण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती पूनम मौर्या अध्यक्ष जिला पंचायत, वाराणसी एवं विशेष अतिथि प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉ राजेन्द्र पाठक एवं डॉ दिव्यांक पाठक रहे। अतिथियों का स्वागत सोसायटी के अध्यक्ष डॉ विपिन सिंह एवं सचिव शैलेन्द्र प्रधान ने सोसायटी के अन्य पदाधिकारियों के साथ पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्रम भेंटकर किया। समाज की महिलाओं एवं बच्चों द्वारा प्रस्तुत गरबा एवं डांडिया नृत्य की शानदार प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजन स्थल को आकर्षक रोशनी, सजावट एवं सांस्कृतिक रंगों से सजाया गया था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती पूनम मौर्या ने कहा कि नवरात्रि का यह पर्व केवल आस्था का नहीं, बल्कि समाज में महिला शक्ति और एकता का प्रतीक है। ऐसे आयोजनों से बच्चों और युवाओं में हमारी संस्कृति और परंपराओं के प्रति गहरा लगाव पैदा होता है। डॉ दिव्यांक पाठक ने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं। विशेषकर बच्चों और युवाओं की सक्रिय भागीदारी यह साबित करती है कि हमारी परंपराएं आने वाली पीढ़ियों में जीवित रहेंगी। सोसायटी अध्यक्ष डॉ विपिन सिंह ने कहा कि नवरात्रि शक्ति उपासना का पर्व है और इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन समाज को एकता और उल्लास के सूत्र में बांधते हैं। आयोजन में सोसाइटी के सभी टावरों के प्रतिनिधियों नीरजा शाही, प्राची सिंह, रेनू कुमारी, पल्लवी गुप्ता, संजय रंजन, अनन्त प्रताप सिंह, ईश्वर चन्द्र सिंह एवं निवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन संयोजक मंडल द्वारा एवं अतिथियों का आभार प्रकट किया गया।