Kashi ka News. मारवाड़ी समाज का युवा प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न।

 मारवाड़ी समाज का युवा प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न।

ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। मारवाड़ी समाज वाराणसी द्वारा रविवार को महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर युवा प्रतिभा सम्मान समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस आयोजन में कक्षा 10 एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। इसके साथ-साथ उन छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने विभिन्न प्रतिष्ठा पारक प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलताएं प्राप्त की है। समारोह के अंतर्गत प्रोफेशनल डिग्री प्राप्त करने वाले इंजीनियर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, डॉक्टर व अन्य युवाओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर बिहारी लाल शर्मा कुलपति संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी संस्था के संरक्षक मंडल के अध्यक्ष रमेश कुमार चौधरी मंत्री उमाशंकर अग्रवाल, अशोक कुमार अग्रवाल शक्ति,दीपक बजाज संस्था के अध्यक्ष प्रदीप तुलस्यान प्रधानमंत्री मनोज जाजोदिया, संजीव शाह, भूपेंद्र अग्रवाल बबलू राधे गोविंद केजरीवाल प्रचार मंत्री सुरेश तुलस्यान पवन अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन जयंती के तैलीय चित्र पर पुष्प चढ़ा कर दीप प्रचलित किया। तत्पश्चात गणेश वंदना हुई। मुख्य अतिथियों का परिचय महेश चौधरी ने कराया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि युवा पीढ़ी में असीम ऊर्जा और संभावनाएं हैं। देश और समाज के बेहतर भविष्य के लिए योग्य युवाओं का आगे आना अत्यंत आवश्यक है। सामाजिक मंच पर इस प्रकार के सम्मान समारोह से न केवल प्रतिभाशाली युवाओं का उत्साह बढ़ता है बल्कि आने वाली पीढ़ी को भी अच्छे प्रदर्शन हेतु प्रेरणा मिलती है। शिक्षा और संस्कार वह अनमोल उपहार है जो हम अपनी युवा पीढ़ी को प्रदान कर सकते हैं और इस निवेश के बल पर यह युवा पीढ़ी आगे आने वाले समय में नित नए कीर्तिमान स्थापित कर सकती है। भारत के युवा पूरे विश्व में अपनी शैक्षणिक योग्यता का परचम लहरा रहे हैं और हमें इस गौरवमयी  परंपरा को आगे बढ़ाना है। सभा का संचालन संस्था के प्रधानमंत्री मनोज जाजोदिया ने की। प्रारंभ में मारवाड़ी समाज वाराणसी के अध्यक्ष प्रदीप तुलस्यान ने अपना अध्यक्षीय भाषण प्रस्तुत किया और समाज के लोगों से आगे आकर सहयोग करने और बेहतर भविष्य के लिए साथ-साथ चलने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री मनोज जाजोदिया ने पिछले दिनों हुए कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की और वर्तमान के आयोजनो शिक्षा छात्रवृत्ति योजना समाज की जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा के लिए उन्हें छात्रवृत्ति देंगे, मारवाड़ी समाज परिणय सूत्र समिति, मारवाड़ी समाज उद्यमिता समिति के अंतर्गत जिन समाज के लोगों को जाब नहीं मिल पा रही है हम उन्हें जॉब दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे हमारे समाज के काफी लोगों को पास जो उद्योग है उसमें उनको जाब दिलाने की हम सहायता करेंगे। समारोह को मारवाड़ी समाज के संरक्षक मंडल के अध्यक्ष रमेश कुमार चौधरी व मुख्य वक्ता अनिल जाजोदिया ने कहा कि युवाओं को बाहरी दबाव की बजाय स्वप्रेरणा से अपने लक्ष्यों की दिशा में सर्वश्रेष्ठ प्रयास करनी चाहिए और वर्तमान दौर का जिक्र करते हुए वक्ताओं ने कहा कि ऐसे समय में जब युवाओं के चारों ओर ध्यान भटकने वाली बहुत सारी गतिविधियों और उलझनें है उन्हें स्वयं पर और अपने उद्देश्यों पर ध्यान बनाएं रखना चाहिए समय बड़ा बलवान है और एक बार गवाया गया समय लौटकर नहीं आता वह तब केवल पछतावा रह जाता है। सम्मान समारोह के अंतर्गत 65 प्रतिभाशाली युवाओं के साथ-साथ उनके माता-पिता का भी अंगवस्त्रम, एक अमेरिकन टूरिस्टर की मल्टीपरपज लगेज बैग एवं एक गोल्डन शील्ड सर्टिफिकेट स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के विशेष सहयोगी के रूप में समाज प्रचार मंत्री सुरेश तुलस्यान सम्मान समारोह के संयोजक पवन कुमार अग्रवाल, संजय अग्रवाल अग्गू,हेमदेव अग्रवाल, रामस्वरूप अग्रवाल अजय यादुका थे। धन्यवाद यापन राम बुबना ने किया। अन्त में स्वादिष्ट भोज का सभी लोगों ने आनंद उठाया।