नगर आयुक्त ने डाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक मे दिया सर्वे का निर्देश।
ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। बुधवार को नगर निगम वाराणसी सभागार में टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने सर्वसम्मति से टाउन वेंडिंग कमेटी में पास हुए 27 वेंडिंग जोनों के स्ट्रीट वेंडर्स का तत्काल सर्वे, मार्किंग व धारण क्षमता निर्धारित कर अगली निर्धारित 10 अक्टूबर 2025 टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक मे प्रस्तुत करने का निर्देश सम्बंधित विभाग को दिया। 27 वेंडिंग जोन जो क्रमवार हैं-सारनाथ जोन 8, भेलूपुर जोन 5 वरुणापार जोन 5, कोतवाली जोन 3, रामनगर जोन 2, दशाशमेध जोन 2 ऋषि मांडवी जोन 2, आदमपुर जोन 0 कुल सख्या 27 एवं 4 नॉन वेंडिंग जोन भी घोषित किए गए हैं। राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी संगठन महासचिव अभिषेक निगम ने घोषित 27 वेंडिंग जोन व 4 नॉन वेंडिंग जोन को नगर निगम वाराणसी व जिला प्रशासन की सकारात्मक पहल बताया आगामी दुर्गा पूजा, दीपावली, देव दीपावली, छठ पूजा तक किसी फेरी पटरी ठेला व्यवसायी पर अतिक्रमण हटाओ अभियान व पुलिस अभियान पे तत्काल रोक लगाने की मांग की, जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए नारे वोकल फॉर लोकल के सपने को साकार किया जा सके। बैठक में प्रमुख रूप से पार्षद प्रवीण राय, पार्षद मदन मोहन दुबे, रजनीश कनौजिया, अनिल कुमार, रंजना गौड़, धर्म कीर्ति शर्मा, अभिषेक निगम, अस्पताली सोनकर, प्रेमचंद पांडे, जावेद खान, शीला देवी, पूजा रामलख्यानी, केवला देवी, परियोजना अधिकारी निधि वाजपेई, अपर नगर आयुक्त, जोनल अधिकारी, ट्रैफिक पुलिस, विकास प्राधिकरण एवं अन्य विभाग के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
