Kashi ka News. 31 अक्टूबर को लोहपुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती समारोह

 31 अक्टूबर को लोहपुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती समारोह

ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। रमेश सिंह अध्यक्ष व राजेश्वर कुमार पटेल मंत्री ने संयुक्त रूप से पत्रकार वार्ता में बतलाया कि भारतरत्न लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती समारोह 31 अक्टूबर 2025 दिन शुक्रवार को सरदार वल्लभभाई पटेल स्मारक अतिथि निवास वाराणसी में अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित है। समारोह के मुख्य अतिथि रविन्द्र जायसवाल राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं विशिष्ट अतिथि रमाशंकर सिंह पटेल विधायक, पूर्व राज्यमंत्री है।पटेल स्मारक अतिथि निवास से प्रातः 12 बजे बैण्ड बाजे के साथ चलकर मलदहिया स्थित पटेल प्रतिमा पर संस्था के पदाधिकारीगण, सदस्यगण व आमंत्रित अतिथिगण द्वारा माल्यापर्ण होगा। श्रीनाथ सिंह पटेल मीडिया प्रवक्ता ने बतलाया कि अपरान्ह 1 बजे से मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा स्मारक प्रांगण स्थित पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्वलन एवं संस्था के अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह व मंत्री राजेश्वर कुमार पटेल द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत् एवं अभिनंदन किया जायेगा एवं संस्था के पदाधिकारी व सदस्यगणो द्वारा स्वागत किया जायेगा। 3 बजे अन्य वक्ताओं द्वारा पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला जायेगा। सायं 4 बजे मुख्य अतिथि द्वारा संस्था द्वारा प्रकाशित स्मारिका का विमोचन तथा सम्पादक मण्डल, दानदाता, विशिष्टजन, समाजसेवी, किसान, खिलाड़ी व छात्रों को सम्मानित किया जायेगा। सायं 5 बजे संस्था के अध्यक्ष द्वारा धन्यवाद प्रकाश, रात्रि 6 बजे अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन। पत्रकार वार्ता में मीडिया प्रभारी श्रीनाथ सिंह पटेल भी मौजूद थे।