31 अक्टूबर को नाटकोट्टई नगर क्षत्रम के नवीन धर्मशाला का उद्घाटन।
ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। श्री काशी नाटकोट्टई नगर क्षत्रम के नवीन धर्मशाला भवन का भव्य उद्घाटन रथयात्रा, सिगरा रोड पर आगामी 31 अक्टूबर को मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर कमरों द्वारा किया जाना है। उक्त जानकारी श्री काशी नाटकोट्टई नगर क्षत्रम मैनेजिंग सोसाइटी के प्रेसिडेंट एल नारायणन ने आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी। एल नारायणन ने बताया कि वाराणसी के गोदलिया क्षेत्र में में श्री काशी नाटकोट्टई नगर क्षत्रम भवन का स्थापना 1813 में हुआ था। पिछले लगभग 250 वर्षों से दक्षिण भारत के विभिन्न जिलों से आ रहे दर्शनार्थियों के लिए सेवारत रहा है। भीडभाड के कारण तथा यातायात की समस्या होने के कारण अब सिगरा क्षेत्र में नवीन धर्मशाला निर्माण की योजना की गई है, इसके भूमि पूजन कार्यक्रम का उद्घाटन 31 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हमारी संस्था की ओर से सैकड़ो साल से बाबा काशी विश्वनाथ जी की तीनों समय की आरती एवं भोग निरंतर चलती आ रही है। कोरोना काल में बाबा की आरती व भोग परंपरा भंग नहीं हुई। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विशेष आभार प्रकट करता हूं तथा साथ ही सभी काशी वासियों से अनुरोध करता हुं की इस भूमि पुजन उद्घाटन समारोह में सम्मिलित हो।
