अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की स्वदेशी को लेकर बैठक।
ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन महानगर वाराणसी द्वारा स्वदेशी अपनाओ अभियान एवं संगठन विस्तार तथा कार्य योजना को लेकर एक होटल में बैठक हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को देखा व सुना गया। बैठक में सभी युवा व महिला संगठन की पदाधिकारीयों ने एक दूसरे को दीपावली एवं डाला छठ की शुभकामनाएं दी। बैठक में मुख्य रूप से संस्था के संरक्षक डॉ रचना अग्रवाल, अध्यक्ष सुशील गुप्ता, महामंत्री श्याम जी सेठ, बल्लभ अग्रवाल, शंभू नाथ अग्रहरि, रामकुमार गुप्ता, डॉक्टर नवीन मित्रा, अशोक कुमार, अनूप गुप्ता, जय किशन, राजकुमार, शिवनाथ गुप्ता, अशोक सेठ, अनूप अग्रहरि, गोपाल जयसवाल, प्रदीप कुमार आदि लोग उपस्थित थे।
