समाजसेवी ने दीपावली पर कमजोर परिवारों मे बांँटी मिठाई व पटाखे।
ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। फूलपुर व्यापार मंडल एवं फूलपुर क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी राजकुमार गुप्ता राजू ने प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ज्योति पर्व दीपावली पर अपने क्षेत्र के कमजोर वर्गों के घर-घर जाकर फुलझड़ी, पटाखे मिठाई आदि का वितरण किया। इस अवसर पर समाजसेवी राजू ने बताया कि दीपावली के महापर्व पर बहुत लोग जहां अपने घरों में मिठाईयां, पटाखे एवं दीप जला रहे थे, वहीं कुछ परिवार आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण इन चीजों से वंचित रह जाते हैं इसलिए उनके घरों में भी मिष्ठान और पटाखे और मां लक्ष्मी का पूजा हो सके, हम लोगो द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी त्योहारों पर जरूरतमंद माता और बहनों को दीपावली उपहार देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उपहार पाकर उनके चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे और ढेरों आशीर्वाद दिए।
