Kashi ka News. सोना श्रीमाली की जन्मदिवस धूमधाम से मनाई गई।

 सोना श्रीमाली की जन्मदिवस धूमधाम से मनाई गई।

ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। संयुक्त श्रीमाली सभा वाराणसी के मंत्री प्रशांत सैनी (दीपक) की पुत्री सोना श्रीमाली की दूसरी जन्म दिवस समारोह को गोकुलगंज स्थित नई बस्ती आवास पर बडे धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिन्दू युवा वाहिनी के नेता व विकास प्राधिकरण के मानद सदस्य अम्बरीष सिंह भोला रहे। मुख्य अतिथि तथा अन्य गणमान्य लोगों के उपस्थिति में केक काटा गया। सभी उपस्थित लोगों ने बच्ची को आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर मुख्य रूप से वीडीए सदस्य अम्बरीष सिंह भोला, संयुक्त श्रीमाली महासभा के जिलाध्यक्ष बृजेश सैनी, महामंत्री राजकुमार श्रीमाली, दिलीप सैनी, रामाश्रय सैनी, संजय सैनी, सुधीर सैनी, राजेंद्र सैनी, पवन सैनी, सुरज सैनी, आशीष सैनी, कृष्ण सैनी, बबीता सैनी, जया सैनी, बनारसी सैनी, शोभा, अमर, खुशी, आयुष, श्रेयांश सहित नगर के पत्रकार, समाजसेवी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।