भगवान श्री चित्रगुप्त जी का श्रद्धा एवं उल्लास साथ पूजन संपन्न।
ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। भगवान श्री चित्रगुप्त जी महाराज की पूजा-अर्चना का पावन पर्व वाराणसी में पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कायस्थ समाज के अनेक परिवारों ने एकत्र होकर अपने आराध्य देव भगवान श्री चित्रगुप्त जी की आरती, पूजन एवं हवन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। पूरे परिवार के साथ भक्ति भाव से संपन्न इस पूजन कार्यक्रम में राजन श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, विनय श्रीवास्तव, डॉ. पंकज श्रीवास्तव, शोभित श्रीवास्तव, सारिका श्रीवास्तव, पवन, निखिल, लक्ष्मी, लक्की, सिमरन, परी, हर्ष श्रीवास्तव सहित कायस्थ समाज के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।पूजन के पश्चात प्रसाद वितरण एवं समाजिक संवाद का आयोजन किया गया। उपस्थित परिवारों ने भगवान श्री चित्रगुप्त जी के आदर्शों, सत्य, न्याय, विद्या और कर्म को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया।कार्यक्रम के अंत में सामूहिक आरती के साथ “जय चित्रगुप्त भगवान की” के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा।
