Kashi ka News. सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान का आकस्मिक देहावसान।

 सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान का आकस्मिक देहावसान।

ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान सुरेश चन्द्र आर्य का दिनांक 26 अक्टूबर, रविवार को प्रातः काल आकस्मिक देहावसान से आर्य समाज में शोक की लहर व्याप्त हो गया। मालूम होगी की आप जीवन भर आर्य समाजों, गुरुकुलों तथा वैदिक साहित्य के प्रकाशकों को प्रचुर आर्थिक सहयोग करते रहें। मरणोपरांत अपने पार्थिव शरीर को अपने पूर्व संकल्प के अनुसार देहदान कर सनातन वैदिक धर्म तथा समाज के कल्याण हेतु अपने को समर्पित कर दिया, सम्पूर्ण समाज इनका आभारी है। आप गुजरात आर्य प्रतिनिधि सभा के भी प्रधान थें तथा महर्षि दयानन्द काशी शास्त्रार्थ स्मृति न्यास के मानद संरक्षक के साथ ही आर्य समाज तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों के महत्वपूर्ण उच्च पदाधिकारी के रूप में निरंतर समाज सेवा में संलग्न रहें। दिवंगत होने से समाज की अपूरणीय क्षति हुई है। आपके देहदान का कार्यक्रम 27 अक्टूबर को स्मृति यज्ञ के पश्चात् किया जाना है। देहदान व स्मृति यज्ञ 12 रायल क्रिसेंट असोपलव बंगला के पीछे, जाइडस हास्पिटल के पास छलतेज, एसजी हाइवे, अहमदाबाद में होगा ।