अग्रसेन सेवा संस्थान के दीपोत्सव में हुए रंगारंग कार्यक्रम।
ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज, टाउनहाल, मैदागिन में अग्रसेन सेवा संस्थान द्वारा आयोजित दीपावली महोत्सव भव्यता और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में दीपों की जगमगाहट, मधुर संगीत और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजी यह संध्या समाजिक एकता, संस्कृति और उल्लास का जीवंत प्रतीक बनी। कार्यक्रम का शुभारंभ महाराज अग्रसेन की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से हुआ। संस्थान के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल (आढ़त वाले) ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि अग्रसेन सेवा संस्थान समाज में सेवा, संस्कार और सहयोग की परंपरा का प्रतीक है। दीपावली का यह पर्व हमें एकता और सद्भाव के दीप जलाने की प्रेरणा देता है। महोत्सव का मुख्य आकर्षण रहा रंग-बिरंगी लाइटों एवं डांडिया थीम पर की गई सजावट, साथ ही सदस्यों के परिवारों द्वारा प्रस्तुत किए गए मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम मे बच्चों की गणेश वंदना, महिलाओं द्वारा प्रस्तुत हे शुभारंभ” और “राम आएंगे तो अंगना सजाएंगे” जैसे गीतों ने वातावरण को भक्ति और उल्लास से भर दिया। कार्यक्रम का संचालन सचिन अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम मे हाऊजी गेम खेलाया गया साथ ही बच्चों ने राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान जी का स्वरूप मे अत्यंत सुंदर धार्मिक प्रस्तुति दी, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बढ़ चढ़कर महिलाओं एवं बच्चों ने प्रतिभाग किया तथा संस्था द्वारा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार और सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कार किया गया। दीप महोत्सव के संयोजक रहे गिरधर अग्रवाल (चंपालाल), दिनेश अग्रवाल (डोरी वाले), अनिल बंसल, अरुण अग्रवाल (भैया जी), हरे कृष्ण रस्तोगी, पंकज अग्रवाल (ब्रह्मा घाट) एवं हरे कृष्ण अग्रवाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक अशोक अग्रवाल (सर्राफ), संतोष अग्रवाल (कर्ण घंटा), प्रधानमंत्री संजय अग्रवाल (गिरिराज), अनिल जैन (संकल्प), पूजा अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, आंचल अग्रवाल, नैंसी अग्रवाल, अंशिका अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, सीए प्यारे कृष्ण अग्रवाल, सांस्कृतिक मंत्री हेमंत अग्रवाल, श्रीमोहन अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा। अंत में उपाध्यक्ष हरीश अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन एवं श्वेता अग्रवाल एवं अल्पना अग्रवाल ने विशेष भूमिका निभाई।
