समाजवादी व्यापार सभा द्वारा राज्यपाल को संबोधित डीएम को सौंपा ज्ञापन।
ब्यूरो चीफ़ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। समाजवादी व्यापार सभा द्वारा घोषित प्रदेशव्यापी कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश के समस्त जिला एवं महानगर संगठनों के नेतृत्व में आज उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों के जिला मुख्यालयों पर जनपद सीतापुर के निवासी जगन बाबू की बीसवां के बड़े चौराहे पर लगी प्रतिमा को जिला प्रशासन द्वारा हटाने के विरोध में महामहिम राज्यपाल महोदया को संबोधित ज्ञापन पत्र सौंप कर पुनः ससम्मान प्रतिमा स्थापित करने की मांग की। इसी क्रम में आज देश के प्रधानमंत्री के सदस्यीय क्षेत्र वाराणसी में समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में कचहरी स्थित जिला मुख्यालय पर समाजवादी व्यापार सभा, महानगर वाराणसी के तत्वाधान में महानगर अध्यक्ष काशीनाथ गुप्ता के नेतृत्व में जिला एवं महानगर संगठन के पदाधिकारियों और व्यापारी-वैश्य-समाज द्वारा राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन पत्र जिलाधिकारी वाराणसी के प्रतिनिधि के रूप में मौके पर आएं डिप्टी कलेक्टर माल पिनाक पाणी द्विवेदी (एसडीएम) को ज्ञापन पत्र सौंपा। ज्ञापन पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को बताया गया कि जनपद सीतापुर निवासी, समाजवादी व्यापार सभा के सम्मानित राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष जगन अग्रवाल के दादा सीतापुर के गांधी की उपाधि से ख्यातिलब्ध प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व विधायक (1937-1952) एवं पूर्व राज्यसभा सांसद (1952-1964) स्व0 जगन्नाथ प्रसाद अग्रवाल उर्फ जगन बाबू की प्रतिमा को हटाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। समाजवादी व्यापार सभा के पदाधिकारियों एवं व्यापारी-वैश्य-बनिया समाज के लोगों ने अपने समाज के महापुरुष स्व. जगन्नाथ प्रसाद अग्रवाल उर्फ़ जगन बाबू की जनपद सीतापुर के बीसवां के बड़े चौराहे पर प्रतिमा को पुनः ससम्मान स्थापित करने की मांग किया और यह भी कहा कि यदि एक हफ्ते के भीतर जगन बाबू जी प्रतिमा अपने पूर्व के स्थान पर ससम्मान स्थापित नहीं किया गया तो समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से सहमति लेकर समाजवादी व्यापार सभा पूरे उत्तर प्रदेश में जोरदार तरीके से हल्ला-बोल आंदोलन के लिए बाध्य होगी जिसकी सारी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश की सरकार और जिला प्रशासन सीतापुर की होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव डॉ अजय चौरसिया, दिलशाद अहमद डिल्लू, सुजीत गुप्ता, महानगर महासचिव सोहन लाल चौरसिया, पूर्व पार्षद कमल पटेल, आलोक गुप्ता, संजीव जायसवाल, रवि शंकर यादव, दीपक मोदनवाल, विजय जायसवाल, शाहिद अंसारी, राहुल शर्मा, अरुण बाबरनवाल, सलमान अली, इम्तियाज अंसारी आदि उपस्थित थे।
